ETV Bharat / state

माधो सिंह भंडारी मेले का रंगारंग आगाज, ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके विधायक विनोद कंडारी

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 10:06 PM IST

Vinod Kandari Inaugurated Madho Singh Bhandari fair
Etv Bharat

मलेथा में रेलवे स्टेशन के नाम को माधो सिंह भंडारी रेलवे स्टेशन का नाम दिया जाएगा. इसके अलावा यहां पर माधो सिंह भंडारी की मूर्ति भी लगाई जाएगी. यह बात देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने राज्य स्तरीय माधो सिंह भंडारी मेले के शुभारंभ मौके पर कही.

माधो सिंह भंडारी मेले का रंगारंग आगाज.

श्रीनगरः मलेथा में वीर माधो सिंह भंडारी राजकीय मेले का रंगारंग शुभारंभ (Madho Singh Bhandari fair in Maletha) हो गया. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने इस मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने माधो सिंह भंडारी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए. साथ ही ढोल दमाऊं की थाप पर ग्रामीणों संग जमकर थिरके. विधायक कंडारी ने मलेथा में रेलवे स्टेशन का नाम माधो सिंह भंडारी स्टेशन रखने की बात भी कही.

बता दें कि पांच दिवसीय माधो सिंह भंडारी मेले का समापन 7 जनवरी को होगा. मेले के पहले दिन स्कूली छात्र छात्राओं ने मार्च पास और सुंदर झांकियां निकाली. इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने गढ़वाली गीतों पर थिरक कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. यह मेला वीर माधो सिंह भंडारी की याद में मनाया जाता है. कहा जाता है कि गांव में गुल के जरिए पानी पहुंचाने के लिए माधो सिंह भंडारी ने करीब 400 साल पहले अपने इकलौते बेटे की बलि दी थी. तब से मलेथा और आस-पास के लोग उनकी याद में मेला आयोजित करते आ रहे हैं. कोरोना काल में राज्य सरकार ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया था.
ये भी पढ़ेंः तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव का समापन, विधायक भरत चौधरी ने की 3 लाख रुपए देने की घोषणा

वहीं, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी (Devprayag MLA Vinod Kandari) ने कहा कि कोरोना काल के दौरान माधो सिंह भंडारी सांस्कृतिक मेले को भव्य नहीं मनाया जा सका, लेकिन इस साल राज्य सरकार की मदद से मेले को भव्य रूप दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के मलेथा स्थित रेलवे स्टेशन के नाम को माधो सिंह भंडारी रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है.

इस स्टेशन पर माधो सिंह भंडारी की विशाल मूर्ति लगाई जाएगी. साथ में माधो सिंह भंडारी की ओर से किए गए कार्यों को भी इस स्टेशन पर अंकित किया जाएगा. आने वाले सालों में कोशिश की जाएगी कि देश प्रदेश की खास हस्तियों को मेले का आमंत्रण दिया जाए, जिससे पूरे देशभर में इस मेले को पहचान मिल सके.

Last Updated :Jan 3, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.