ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, दिल्ली बुलाया, 50 हजार रुपए और जेवरात ठगे

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 8:03 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

cyber thugs cheated a woman in Pauri आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर दोस्ती करके विवाहिता ने अपनी इज्जत के साथ-साथ पैसा भी लुटा दिया.

श्रीनगर: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने पहले महिला की आपत्तिजनक वीडियो बनाई और फिर उसको वायरल करने का डर दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया, जिससे महिला इतनी डर गई थी, कि वो घर तक छोड़कर दिल्ली चली गई थी. वहां उसने साइबर ठगों को 50 हजार रुपए और करीब 5 लाख रुपए के जेवरात तक दे दिए.

जानकारी के मुताबिक महिला 12 नवंबर को अपने ससुराल से अचानक लापता हो गई थी. महिला के परिजनों ने उसकी इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया. आखिर में परिजनों ने 14 नवंबर को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट पटवारी चौकी में दर्ज कराई.
पढ़ें- उधमसिंह नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा 'पुष्पा', यूपी से जुड़े तस्करी के तार

प्रशासन महिला की तलाश में जुटा हुआ था कि इसी बीच महिला अपने घर पहुंच गई. परिजनों और अधिकारियों ने जब महिला से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किये. महिला ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती और गहरी होती चली गई. इसके बाद दोनों फोन पर भी बातचीत करने लगे, दोनों के बीच वीडियो कॉल भी हुई.

आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने महिला की कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना ली, जिनको लेकर आरोपी ने महिला को ब्लेकमैल करना शुरू कर दिया. महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने उसे पैसे नहीं दिए तो वो उसका वीडियो वायरल कर देगा, जिससे महिला काफी डर गई थी और वो घर से 50 हजार रुपए और अपने कीमत जेवरात लेकर दिल्ली भाग गई.
पढ़ें- देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड: दो बदमाश पर 2-2 लाख का इनाम घोषित, आरोपियों की तस्वीर जारी

महिला के मुताबिक दिल्ली में उसे वो व्यक्ति मिला, जिससे वो फोन पर बात करती थी. उसने उससे 50 हजार रुपए और जेवरात ले लिए. आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वो पंजाब का है. इसके बाद महिला अपने घर वापस आ गई. वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री का कहना है कि महिला के 164 में बयान दर्ज कराए गए हैं. इस मामले की अभी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.

Last Updated :Nov 17, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.