ETV Bharat / state

अजब-गजब: महज 6 चालान ही कर पाया परिवहन विभाग, डीएम ने किया आरटीओ को तलब

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 7:24 AM IST

Pauri transport department पौड़ी में परिवहन विभाग एक माह में सिर्फ छह ही चालान कर पाया. जिसके बाद डीएम डॉ. आशीष चौहान ने विभाग को जमकर फटकार लगाई. साथ ही मामले में डीएम ने इस संबंध में आरटीओ का जवाब भी तलब किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: जहां एक ओर पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं परिवहन विभाग कितना संजीदा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकती है कि महज छह चालान कर कार्य की इतिश्री कर दी गई. डीएम ने ड्रंक एंड ड्राइविंग के महज छह चालान के महज छह चालान डीएम ने परिवहन विभाग को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने इस संबंध में आरटीओ का जवाब भी तलब किया है.

pauri
डीएम ने किया आरटीओ को तलब

डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम को एक माह में सरकारी व गैर सरकारी वाहनों पर ड्रंक एंड ड्राइव के मामले 50 चालान करने का लक्ष्य सौंपा. जिसमें अकेले परिवहन विभाग द्वारा महज 6 चालान ही किए गए. जिस पर डीएम डॉ. चौहान ने परिवहन विभाग को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने आरटीओ का जवाब तलब किया.
पढ़ें-पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा साल 2013 से लेकर जून 2023 तक जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर एक जीआईएस मैप व दुर्घटनाओं पर गहनता से अध्ययन किया गया. जिसकी रिपोर्ट विभाग को डीएम को प्रस्तुत की. बताया कि इन 10 सालों में कुल 202 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें से 186 की मृत्यु, जबकि 639 घायल हुए.

जिले में इन दस सालों में हुए दुर्घटनाओं की रिपोर्ट जल्द शासन को प्रेषित की जाएगी. बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व संवेदनशील स्थानों पर निगरानी के लिए जीआईएस मैपिंग की जाएगी. कहा कि यह एक भरोसेमंद और प्रभावी तकनीक है. बताया कि इन 10 सालों में हुई दुर्घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट अब शासन को भेजी जानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.