ETV Bharat / state

HNB गढ़वाल विवि में एनुअल फंक्शन पर विवाद, 3 लाख का टेंट 8 लाख में लगाने पर दो गुटों में बंटा छात्र संघ

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 5:47 PM IST

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के आयोजन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, छात्र संघ का एक गुट टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग को लेकर वार्षिकोत्सव को स्थगित करने की मांग कर रहा है. वहीं, दूसरा गुट वार्षिकोत्सव को आयोजित करने की मांग कर रहा है. जिसके चलते तीन साल बाद आयोजित होने जा रहे वार्षिकोत्सव पर संशय बना हुआ है.

HNB Garhwal University Annual Function
गढ़वाल विश्वविद्यालय वार्षिक समारोह

HNB गढ़वाल विवि में एनुअल फंक्शन पर विवाद.

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि का विवादों से गहरा नाता रहा है. इस बार विवाद एनुअल फंक्शन यानी वार्षिकोत्सव को लेकर छिड़ा है. आगामी 25 मार्च से 5 दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू होना था, लेकिन छात्र संघ के गुटों में बंट जाने से इसके आयोजन पर संशय बना हुआ है. एक गुट वार्षिकोत्सव को स्थगित करने की मांग कर रहा है तो दूसरा गुट आयोजित करने की मांग पर अड़ा है.

दरअसल, इस विवाद की असली वजह वार्षिकोत्सव के आयोजन में लगने वाले टेंट को लेकर है. छात्रों के एक गुट का कहना है कि टेंट को लेकर जारी टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं अपनाई गई है. जिसके चलते छात्र संघ महासचिव और अध्यक्ष फिर से टेंडर प्रक्रिया जारी करने की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि अगर टेंडर प्रक्रिया फिर से नहीं होती तो इस स्थिति में वार्षिकोत्सव नहीं होने दिया जाएगा.

गौर हो कि बीते तीन सालों से कोरोना महामारी के चलते एचएनबी गढ़वाल विवि में वार्षिकोत्सव नहीं हो पाए थे. इस बार इसके आयोजन की तिथि 25 मार्च से 29 मार्च रखी गई थी, लेकिन छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी और महासचिव इस आयोजन के टेंडर में गड़बड़ी होने का आरोप लगा रहे हैं. जिसके चलते वार्षिकोत्सव का आयोजन दो धड़ों में बंट गया है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में जंक फूड के खिलाफ निकाली 'ईट राइट इंडिया' जागरूकता रैली, छात्रों को परोसा गया समोसा!

उनका कहना है टेंडर प्रक्रिया में अमाउंट का विवरण नहीं दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले 3 लाख रुपए तक में वार्षिकोत्सव में टेंट लग जाया करता था. इस बार इसका व्यय 8 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है. ऐसे में वार्षिकोत्सव का आयोजन नहीं होने देंगे. उन्होंने एक बार फिर टेंडर प्रक्रिया को दोबारा कराए जाने की मांग की है.

वहीं, आज एक बार फिर छात्रों का दूसरा ग्रुप भी विवि के डीएसडब्ल्यू एमएस नेगी से मिलने पहुंचा. उन्होंने डीएसडब्ल्यू से मांग की है कि हर संभव तरीके से विवि में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया जाना चाहिए. अगर समय पर फंक्शन न किया गया तो छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि डीएसडब्ल्यू के सभी मेंबर की सामूहिक बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें फंक्शन के बारे में निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated :Mar 22, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.