ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार को बताया तानाशाह, बोले- PM के इशारे पर राहुल गांधी की सदस्यता हुई रद्द

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:48 PM IST

पौड़ी पहुंचे प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार को तानाशाह बताया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के इशारे पर राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार को बताया तानाशाह.

श्रीनगर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह शनिवार को पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने बीजीआर परिसर में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में शिरकत की है. इस दौरान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्र वधु अनुकृति गुसाईं ने भी प्रतिभाग किया. उन्होंने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने को प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया बताया. प्रीतम सिंह ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं. यहां तानाशाही से लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. इसलिए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त कर दिया गया. प्रीतम सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इशारों पर ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया.
पढ़ें- G20 Meeting: मडुवे की रोटी और भांग की चटनी का स्वाद लेंगे विदेशी मेहमान, पहाड़ की संस्कृति से होंगे रूबरू

प्रतीम सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी हुई, जो 2024 में भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकता था. ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर डाली. प्रतीम सिंह का आरोप है कि केंद्र सरकार अपने राजनीतिक हितों के लिए ईडी से लेकर सीबीआइ का दुरुपयोग करती आई है. इसी राजनीतिक द्वेष की भावना से राहुल गांधी पर कार्रवाई की है, लेकिन जनता सब जानती है. इसका परिणाम जल्द जनता भाजपा को देगी.

वहीं, कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वीता करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत ये काम किया है. जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा जनता के हितों की आवाज़ उठाने वालों की भाजपा सरकार आवाज़ दबाने की कोशिश करती रही है, आगे ही करती ही रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.