ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कंडोलिया थीम पार्क का किया लोकार्पण

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 9:38 PM IST

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पौड़ी के कंडोलिया में बने थीम पार्क का लोकार्पण किया. ये थीम पार्क देश का सबसे हाई एल्टीट्यूड पर बना पार्क है.

cm-trivendra-singh-rawat-inaugurates-kandolia-theme-park
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कंडोलिया थीम पार्क का किया लोकार्पण

पौड़ी: आज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी के कंडोलिया में सबसे हाई एल्टीट्यूड पर बने थीम पार्क का लोकार्पण किया. जिसके बाद सीएम ने पार्क का निरीक्षण भी किया. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां बने ओपन एम्फीथियेटर में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह, पौड़ी विधायक मुकेश कोली भी उनके साथ मौजूद रहे.

उत्तराखंड का पहला थीम पार्क.

बता दें पौड़ी के कंडोलिया में बना थीम पार्क करीब ढाई करोड़ की लागत से बनाया गया है. यह थीम पार्क 1750 मीटर के हाई एल्टीट्यूड पर बना है. इसमें प्रदेश का पहला ओपन एम्फीथियेटर भी है, जो कि अभी से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है.

थीम पार्क का लोकार्पण

इस पार्क में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. यहां पर ओपन थिएटर के साथ-साथ ओपन स्केटिंग रिंक, जिम भी बनाया गया है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

पढ़ें-ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज

पौड़ी के कंडोलिया में बने थीम पार्क की शुरुआत के बाद यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. साथ ही स्थानीय लोगों को भी इससे काफी फायदा मिलेगा. बता दें इससे पहले सोशल मीडिया के जरिये पौड़ी जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कंडोलिया में बने थीम पार्क की तस्वीरें साक्षा की थी, जो कि सोशल मीडिया में काफी पसंद की गई हैं.

kandoliya-theme-park
कंडोलिया मंदिर में सीएम.

थीम पार्क की विशेषता

  • इसे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है
  • पार्क में ओपन एमपी थियेटर, म्यूजिक फांउटेंन लाइटिंग सिस्टम, स्केटिंग रिंक, कॉटेज/हट्स हैं
  • गढ़वाल के कोटी बनास शैली से निर्मित रेस्टोरेंट, तालाब, झूला, ओपन जिम आकर्षण का केंद्र हैं
  • कंडोलिया थीम पार्क समुद्र तल से 1750 मीटर की ऊंचाई पर है
    kandoliya-theme-park
    कंडोलिया थीम पार्क
Last Updated :Jan 28, 2021, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.