ETV Bharat / state

Free Gas Refill Scheme: पौड़ी में CM धामी ने 'मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना' का किया शुभारंभ

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 7:26 PM IST

CM Antyodaya Free Gas Refilling Scheme
मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना

पौड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 'मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना' का शुभारंभ किया. योजना के तहत 1 लाख 76 हजार परिवारों को साल में तीन बार निशुल्क गैस रिफिल की सुविधा दी जाएगी. गैस रिफिल करने के बाद पूरी धनराशि सब्सिडी के रूप में डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाएगी.

मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ.

पौड़ीः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ हो गया है. जिसका शुभारंभ सीएम पुष्कर धामी ने पौड़ी से किया. इस मौके पर सीएम धामी ने करीब 22 महिलाओं को सांकेतिक रिफिल गैस सिलेंडर भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख 76 हजार अंत्योदय कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है. उधर, टिहरी और रुद्रप्रयाग समेत अन्य जगहों पर भी इस योजना की शुरुआत हुई.

पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का श्रीगणेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना के लॉन्च होने के बाद सरकार को करीब 50 से 60 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट वहन करना पड़ेगा. योजना के तहत 3 सिलेंडर साल में निशुल्क दिए जाएंगे. इस योजना का उद्देश्य गृहणियों की रसोई को धुआं मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा किया है.

वहीं, सीएम धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले की सरकारों ने देश में केवल घोटाले किए थे. जब से मोदी सरकार आई है, तब से देश ने अभूतपूर्व विकास किया है. मोदी सरकार ने हर जरूरतमंद को रोटी देने का काम किया है. केंद्र सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए गरीब कल्याण योजना शुरू कर योजना को इस साल के लिए भी विस्तारित कर दिया है.

नारी शक्ति को समर्पित योजनाएं: सीएम धामी ने कहा कि राज्य में महिला नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना व पोषण अभियान जैसी योजनाएं राज्य की महिलाओं को समर्पित हैं. गौरा शक्ति ऐप के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी सुरक्षा से मजबूत बनाया है. उन्होंने कहा कि अकेले पौड़ी में इस ऐप पर करीब 15 हजार महिलाओं और बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया है.
ये भी पढ़ेंः अंत्योदय योजना के तहत गरीबों को 1 साल तक मिलेगा फ्री राशन

सीएम ने की ये घोषणाएं और लोकार्पणः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में 40 करोड़ की लागत से 4 योजनाओं का लोकार्पण किया. जिसमें पौड़ी की दो तो कोटद्वार और यमकेश्वर विधानसभा की एक-एक योजना शामिल है. साथ ही सीएम ने 53 करोड़ की लागत से 9 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया. सीएम धामी ने पौड़ी के बहुप्रतीक्षित बस अड्डे के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने और बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण की घोषणा की. इसके अलावा पौड़ी के धारारोड़ से लेकर एजेंसी चौक तक हेरिटेज स्ट्रीट निर्माण की बात भी कही.

रुद्रप्रयाग में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने योजना का शुभारंभ कियाः रुद्रप्रयाग में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया. डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में 3808 अंत्योदय कार्ड धारक हैं. अब तक 4080 कार्ड धारकों को निशुल्क गैस रिफिल दी जा चुकी है. डीबीटी के माध्यम से 40 लाख 24 हजार 295 रुपए की धनराशि लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है. वहीं, इस मौके पर 26 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया.

टिहरी में भी योजना का आगाज, विधायक किशोर उपाध्याय ने कही ये बातः टिहरी में भी मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का आगाज हो गया है. टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने इस योजना को सरकार की एक अच्छी पहल बताया है. उन्होंने सभी पात्र अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को योजना का लाभ उठाने को कहा. योजना के अंतर्गत वर्तमान तक टिहरी जिले में 21,168 अंत्योदय कार्ड धारकों में से दिसंबर तक 19,854 लोगों को निशुल्क गैस रिफिल करवाई गई है.
ये भी पढ़ेंः रेखा आर्य ने अंत्योदय कार्ड धारकों के LPG आईडी मैपिंग के दिए निर्देश

Last Updated :Feb 12, 2023, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.