ETV Bharat / state

सियाचिन में शहीद विपिन सिंह गुसाईं को सीएम धामी ने उनके गांव जाकर दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 1:59 PM IST

शहीद विपिन सिंह को उनके पैतृक गांव पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर घर लाया गया, सपूत के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Pauri
शहीद विपिन सिंह को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

पौड़ी: पाबौ विकासखंड के धारकोट निवासी शहीद विपिन सिंह को उनके पैतृक गांव पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शहीद विपिन का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया. सियाचिन में तैनाती के दौरान विपिन सिंह शहीद हो गए थे. वहीं, कुछ देर बाद सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जैसे ही आज सुबह शहीद का पार्थिव शरीर घर लाया गया, सपूत के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं. वहीं आस-पास के लोग शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते दिखे. शहीद विपिन सिंह की शहादत पर पूरा गांव शोक संतप्त है. शहीद विपिन सिंह को श्रद्धांजलि देने सीएम पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से उनके गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्थानीय विधायक धन सिंह रावत और मंत्री गणेश जोशी ने शहीद विपिन सिंह गुसाईं के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

हीद विपिन सिंह गुसाईं को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि.

पढ़ें-सियाचिन में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंतिम विदाई

गमगीन माहौल के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय इंटर कॉलेज और मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि शहीद के गांव जाने वाला मोटर मार्ग धारकोट-इठूड का नाम व राजकीय इंटर कॉलेज चम्पेश्वर का नाम शहीद विपिन सिंह गुसाईं के नाम पर रखा जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ वीरों की भूमि भी है. समय-समय पर यहां पर ऐसे वीर सपूत पैदा होते रहते हैं, जो देश रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने से पीछे नहीं हटते हैं.

उन्होंने कहा कि शहीद विपिन सिंह गुसाईं ने शहादत प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि विपिन सिंह गुसाईं ने देश सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शहीद परिवार के साथ खड़ा है और प्रदेश सरकार शहीद परिवार की हर संभव मदद के लिए तत्पर है.

पढ़ें-हरिद्वार में मिले मदन कौशिक और हरक सिंह, बंद कमरे में 1 घंटे चली वार्ता

बता दें कि बीते दिनों पौड़ी के ग्राम धारकोट निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह गुसाईं सियाचिन में देश के लिए शहीद हो गए थे. जानकारी के मुताबिक शहीद विपिन सिंह सियाचिन में पैर फिसलने से ग्लेशियर की चपेट में आ गए और शहीद हो गए. विपिन सिंह के शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

Last Updated : Oct 12, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.