ETV Bharat / state

CDS अनिल चौहान के गांव गवाणा में विकास कार्यों का शिलान्यास, धन सिंह रावत ने दी ये सौगात

author img

By

Published : May 24, 2023, 3:15 PM IST

Updated : May 24, 2023, 3:24 PM IST

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सीडीएस अनिल चौहान के पैतृक गांव गवाणा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिसमें इंटर लॉकिंग टाइल्स मार्ग, टिन शेड समेत गवाणा कगड़ी सड़क डामरीकरण का काम शामिल है.

Dhan Singh Rawat
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

CDS अनिल चौहान के गांव गवाणा में विकास कार्यों का शिलान्यास.

श्रीनगरः भारत के दूसरे सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान के गवाणा गांव में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इंटर लॉकिंग टाइल्स मार्ग और टिन शेड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. गवाणा से कगड़ी गांव के लिए मोटर मार्ग के डामरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया‌. इसके अलावा उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंदोली के भवन मरम्मत सौंदर्यीकरण का भी शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. जिसमें बिजली और पानी की समस्या के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की.

दरअसल, राज्य योजना के तहत खिर्सू में गजेली सौड़ से खेड़ाखाल मोटर मार्ग को मंगलकोटी तक विस्तार किया गया है. जिस पर डामरीकरण और सुधारीकरण का काम होना है. इसके तहत करीब 2.12 किमी लंबी गवाणा कगड़ी मोटर मार्ग पर 116.35 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि गवाणा गांव से मंगलकोटी पोखरी के लिए स्वीकृत रोड के साथ कगड़ी वाली रोड को गवाणा गांव से मिलाया जाएगा. ग्रामीणों ने उनकी मांगें पूरी करने पर क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां

वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य चौपाल लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी चौपाल लगाकर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के साथ ही अस्पतालों में मिलने वाली फ्री स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दें. उन्होंने 13 सीएचसी सेंटरों में शत प्रतिशत आयुष्मान के जरिए मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिए जाने के निर्देश दिए. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने वैलनेस सेंटरों की स्थापना में धीमी प्रगति पर नाराजगी भी जाहिर की.

चिकित्सकीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बनेंगे विधायकः स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अस्पतालों की चिकित्सकीय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष अब विधायकों को बनाया जा रहा है. इसके लिए शासन स्तर पर अभी कार्रवाई चल रही है. ताकि विधायक के नेतृत्व में चिकित्सकीय प्रबंधन समिति बेहतर ढंग से संचालित हो सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर अस्पतालों में हर 15 दिन बाद विधायकगण निरीक्षण करने पहुंचेंगे.

Last Updated :May 24, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.