ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भालू की जुबान पर चढ़ा मुर्गे मछलियों का स्वाद, बार-बार पहुंच रहा मटन शॉप

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 9:47 AM IST

पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर अगरोड़ा कस्बे में इन दिनों भालू का आतंक छाया हुआ है. भालू तड़के ही मटन शॉप पर धमक रहा है. वहां की मुर्गियों और मछलियों को अपना निवाला बना रहा है. वहीं भालू की धमक से लोग खौफजदा हैं और वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में गुलदार के साथ-साथ अब भालू ने भी दस्तक दे दी है. एक ओर जहां लोगों को अभी तक गुलदार से निजात नहीं मिल पा रही है तो वहीं भालू ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है. अगरोड़ा कस्बे (Pauri Agroha Town) में बीते दिन भालू तड़के ही मटन शॉप पर आ धमका और जमकर उत्पात मचाया. भालू की धमक से लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे.

पौड़ी-कोटद्वार एनएच (Pauri Kotdwar NH) पर अगरोड़ा कस्बे में इन दिनों भालू का आतंक छाया हुआ है. भालू तड़के ही मटन शॉप पर धमक रहा है और वहां की मुर्गियों को मारकर उत्पात मचा रहा है. वहीं भालू की लगातार सक्रियता से क्षेत्र में दहशत का माहौल (Bear Terror in Pauri Agroda) है. लोगों में वन विभाग (Pauri Forest Department) के खिलाफ आक्रोश भी पनप रहा है. पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर अगरोड़ा कस्बे की मीट की दुकानों पर भालू लगातार कई दिन से उत्पात मचा रहा है.
पढ़ें-बागेश्वर में भालू के हमले से ग्रामीण घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

इससे पहले बीती सोमवार को भालू ने एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ अंदर रखी मुर्गियों और मछलियों को अपना निवाला बनाया था. मंगलवार को फिर से भालू अगरोड़ा में स्थित दूसरी मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ फिर से मुर्गियों को मारकर खा गया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भालू की दहशत से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है. स्थानीय निवासी व कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक असवाल (Congress State Secretary Deepak Aswal) ने बताया कि भालू ने अगरोड़ा में एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ वहां उत्पात मचाया.
पढ़ें-भालू के हमले से युवक घायल, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर

भालू ने दुकान में रखी मुर्गियों को अपना निवाला बनाया. भालू की लगातार सक्रियता से स्थानीय लोगों में भारी दहशत है. उन्होंने प्रशासन व वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से लोगों को निजात दिलाए जाने की मांग की है. पौड़ी नागदेव के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि भालू के आने की सूचना पर गश्ती दल को तैनात किया गया है. इसके अलावा क्षेत्र में गश्त भी लगाई जा रही है.

Last Updated : Dec 7, 2022, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.