बागेश्वर में भालू के हमले से ग्रामीण घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 7:31 PM IST

Bear attacked on a villager in bageshwar

कपकोट के भनार गांव में जंगल में मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गए एक ग्रामीण पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बागेश्वर: कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भनार गांव निवासी एक व्यक्ति को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हमले में भालू ने ग्रामीण की एक आंख को बुरी तरह नोंच रखा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कपकोट लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां अब घायल का इलाज चल रहा है.

जिला अस्पताल में भर्ती भनार गांव के जुबरा तोक निवासी 55 वर्षीय शेर सिंह ने बताया कि वह आज घर के पास के जंगल में लकड़ी लेने गया था. इसी बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया. वहीं, उसकी चीख पुकार सुनकर अन्य गांव के लोग भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया. वहीं, ऐसे में उसे घायल अवस्था में ग्रामीणों की मदद से पहले सीएचसी कपकोट भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ग्रामीण पर भालू ने किया हमला.

पढ़ें- बनबसा पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन, 2.50 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

वहीं, जिला अस्पताल के डॉ नसीम ने बताया कि घायल की एक आंख को भालू ने नोंच रखा है. ऐसे में आंख के इलाज के लिए नेत्र सर्जन को बुलाया गया है. अभी घायल की हालत स्थिर है. जल्द ही इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.