ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को 15 साल बाद मिला न्यूरो सर्जन, मरीजों को मिली राहत

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:26 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर (Srinagar Medical College) में 15 साल बाद न्यूरो सर्जन की तैनाती (posting of neurosurgeon) हुई है. जिससे मरीजों को अन्य जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा. न्यूरो सर्जन डॉ. राधे श्याम मित्तल ने बताया कि हर दिन 30 से 40 मरीज उनके पास आ रहे हैं.

श्रीनगर: वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर (Srinagar Medical College) में 15 साल बाद न्यूरो सर्जन की तैनाती (posting of neurosurgeon) हुई है. जो पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में मरीजों को देख रहे हैं. न्यूरो सर्जन डॉ. राधे श्याम मित्तल इससे पूर्व जयपुर सहित एम्स ऋषिकेश में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनका कहना है कि संतुलित आहार और नियमित व्यायाम करने से न्यूरो सम्बंधी दिक्कतों से बचा जा सकता है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सालों से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा बना हुआ है. सालों से ना कार्डियोलॉजिस्ट और ना ही न्यूरोलॉजिस्ट की तैनाती हो सकी. जिसके चलते मरीजों को देहरादून, ऋषिकेश, दिल्ली रेफर कर दिया जाता है. लेकिन अब न्यूरो सर्जन की तैनाती (Srinagar Medical College Neuro Surgeon) से मरीजों को श्रीनगर में ही बेहतर इलाज मिल रहा है. अब मरीजों को अन्य जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा. न्यूरो सर्जन डॉ. राधे श्याम मित्तल ने बताया कि हर दिन 30 से 40 मरीज उनके पास आ रहे हैं.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को 15 साल बाद मिला न्यूरो सर्जन
पढ़ें-उत्तराखंड में कमीशनखोरी के अपने बयान पर तीरथ रावत ने कही ये बात, पीएम मोदी कर रहे चंहुमुखी विकास

हर कोई सिर दर्द और बदन दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. जिनका चेकअप किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संतुलित आहार और व्यायाम ना करने के कारण न्यूरो सम्बंधी दिक्कतें मरीज को उठानी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि वे कुछ दिनों बाद न्यूरो ऑपरेशन भी कॉलेज में करने शुरू कर देंगे. फिलहाल उन्होंने कॉलेज को अन्य सुविधाओं को जुटाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि वे फिलहाल सप्ताह के सातों दिन ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं.

Last Updated :Nov 19, 2022, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.