ETV Bharat / state

CBI जांच में 'सुप्रीम' राहत के बाद बोले त्रिवेंद्र, 'झूठे आरोप लगाने वालों पर करूंगा कानूनी कार्रवाई'

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 5:37 PM IST

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से अपने बयान (Trivendra Singh Rawat latest statement) से सियासी माहौल को गर्म कर दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट से राहत (Relief to Trivendra Singh Rawat from Supreme Court) मिलने के बाद बयान दिया है. उन्होंने कहा उनकी छवि धूमिल करने के लिए ये आरोप लगाये गये थे. अब वे इस मामले में कानूनी कार्यवाही करेंगे.

Etv Bharat
CBI जांच मामले में 'सुप्रीम' राहत के बाद बोले त्रिवेंद्र

CBI जांच मामले में 'सुप्रीम' राहत के बाद बोले त्रिवेंद्र

श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) को भ्रष्टाचार केस में बीते कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद इस मामले पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा उन पर झूठे आरोप (Trivendra Singh Rawat accused of corruption) लगाने वालों पर वे कानूनी कार्रवाई करेंगे. इसके लिए वे कानूनी जानकारों से सलाह ले रहे हैं.

दूरस्थ क्षेत्र बीरोंखाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पूर्व में लगे भ्रष्टाचार के आरोप की सीबीआई जांच करने का निर्देश हाईकोर्ट ने दिए थे. इस फैसले पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर कहा कि उनकी प्रतिष्ठा को जिसने ठेस पहुंचाई गई है.
पढे़ं-Uttarakhand Board Exam 2023: ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे Exam, बढ़ी छात्रों की संख्या

ये था पूरा मामला: दरअसल, हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाया था कि जब त्रिवेंद्र सिंह रावत झारखंड में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी थे, तब उन्होंने झारखंड गो सेवा आयोग के पद पर एक व्यक्ति को नियुक्त कराने के लिए रिश्वत ली थी. आरोप है कि ये रकम त्रिवेंद्र सिंह रावत के रिश्तेदार के खाते में ट्रांसफर की गई थी.
पढे़ं- Uttarakhand Board Exam date: 16 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक करें पूरा शेड्यू

इस आरोप के बाद तत्कालीन त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में उमेश कुमार के खिलाफ उत्तराखंड में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसको लेकर उमेश कुमार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. वहीं उमेश ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे आरोपों को गंभीर बताते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की थी.
पढे़ं- उत्तराखंड सरकार राजद्रोह मामले में वापस नहीं लेगी एसएलपी, विवाद के बाद बदला फैसला

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उमेश कुमार की याचिहीं, उत्तराखंड हाईकोर्ट के इस आदेश (सीबीआई जांच) को त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी. उत्तराखंड सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच पर रोक लगाने की मांग की थी. आज चार जनवरी को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश पर रोक लगा दी है.का पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.

Last Updated :Jan 6, 2023, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.