ETV Bharat / state

कोटद्वार में बिना अनुमति जुलूस निकालते AAP कार्यकर्ता गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:12 PM IST

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकाल रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीओ अनिल कुमार जोशी का कहना है कि पुलिस से जुलूस की अनुमति नहीं ली गई. इसलिए ये कार्रवाई की गई है.

Kotdwar
आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नजीबाबाद चौक से झंडाचौक तक पुलिस-प्रशासन के खिलाफ संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन कर पुलिस का पुतला दहन करने जा रहे थे. इसी बीच पुलिस मौके पर आ धमकी. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने AAP कार्यकर्ताओं से पुलिस का पुतला छीन लिया. साथ ही कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपने साथ कोतवाली ले गई.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा का आरोप है कि कोटद्वार पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब और अवैध खनन के कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुई है. पुलिस अवैध कारोबार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस क्षेत्र में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने के नाम पर लोगों का चालान काटने जुटी हुई है.

उधर, क्षेत्र में अवैध नशे का धंधा धड़ल्ले से फलफूल रहा है. लेकिन पुलिस की इस कार्यशैली को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे हमें जेल क्यों ना भेज दे, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे और जनता की आवाज उठाएंगे.

ये भी पढ़ें: विपक्ष को जवाब दे रही थीं मंत्री, तभी CM धामी ने की फिल्मी एंट्री और जमा दिया रंग

वहीं, सीओ अनिल कुमार जोशी ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा नजीबाबाद चौक से झंडाचौक की ओर बीच सड़क से पुलिस के खिलाफ जुलूस निकाला जा रहा था, जिससे यातायात बाधित रहा था. पुलिस से जुलूस निकालने की अनुमति भी नहीं ली गई थी.

सीओ ने कहा कि प्रदर्शन करने या पुतला फूंकने लिए पुलिस से अनुमति लेना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जलूस में शामिल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.