ETV Bharat / state

साल के पहले दिन धारी देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, 12 हजार लोगों ने किये दर्शन

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 8:22 PM IST

Srinagar Dhari Devi साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. साल के पहले दिन धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. साल के पहले दिन 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने धारी देवी के दर्शन किये.

Etv Bharat
साल के पहले दिन धारी देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

साल के पहले दिन धारी देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

श्रीनगर: नए साल के पहले दिन चारों धामों की रक्षक देवी के नाम से विख्यात धारी देवी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा. नये साल के पहले दिन देश विदेश से श्रद्धालु धारी देवी मंदिर पहुंचे. मंदिर में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा.धारी देवी मंदिर न्यास के सचिव विवेक पांडेय के अनुसार नव वर्ष के पहले दिन 12 हजार से अधिक श्रद्धालु धारी देवी मंदिर पहुंचे.

Srinagar Dhari Devi news
साल के पहले दिन धारी देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

साल के 12 महीनों धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, मगर साल के पहले दिन धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां धारी देवी के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं. श्रद्धालु साल के पहले दिन लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के लिये मां से आशीर्वाद मांगते हैं. धारी देवी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है उन्हें यहां आकर नई ऊर्जा मिलती हैय श्रीनगर श्रद्धालु आसीस राणा ने बताया कि सुबह लाइन में लग कर भगवती के दर्शन कर रहे हैं. भीड़ ज्यादा होने के कारण दर्शन में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं, मगर आज नये साल के दिन ये सब चलता है.

Srinagar Dhari Devi news
धारी देवी की मूर्ति

पढे़ं- शारदीय नवरात्र 2023 पर उत्तराखंड के इन मंदिरों के करें दर्शन, मिलेगा मनचाहा फल!

धारी देवी मंदिर के पुजारी रमेश चंद पांडेय ने बताया आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में लगी हुई है. इसके के व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है. मंदिर में चार लाइनों के जरिये भगवती के दर्शन करवाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया नए मंदिर में धारी देवी की मूर्ति शिफ्ट होने के बाद आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.

Srinagar Dhari Devi news
धारी देवी मंदिर

पढे़ं- Navratri 2023 Day 1: नवरात्रि के पहले दिन मां मनसा देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मां के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

तीन बार रूप बदलती है धारी देवी: मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग बताते हैं कि देवी मां का रूप दिन में तीन बार अलग-अलग प्रकार का देखने को मिलता है. मंदिर में सुबह के समय मां धारी देवी की मूर्ति एक कन्या की तरह नजर आती है. दोपहर के समय वह मूर्ति एक युवती के रूप में नजर आने लगती है. शाम के समय में मां धारी देवी की मूर्ति एक बूढ़ी महिला के रूप में आती है.

Last Updated :Jan 1, 2024, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.