ETV Bharat / state

रामनगर में नशेड़ियों का उत्पात, स्कूल से उड़ाए पाइप, खड़ी हुई पानी की समस्या

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 2:13 PM IST

रामनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलार में नशेड़ियों ने स्कूल प्रशासन और पुलिस की नाक में दम कर दिया है. इस बार नशेड़ी पाइप ही ले गए, जिससे स्कूल में पेयजल संकट गहरा गया है. इसके अलावा स्कूल का ताला तोड़कर अन्य सामान भी ले गए हैं. प्रधानाध्यापक की मानें तो स्कूल नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. अब तक 6 बार चोरी भी हो चुकी है.

Ramnagar School theft
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलार

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में नशेड़ियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं नशेड़ी तोड़फोड़ के अलावा चोरी की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामनगर के मंगलार से सामने आया है. यहां नशेड़ियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लोहे के पाइप समेत अन्य सामान चोरी कर लिये हैं. साथ ही स्कूल में लगी पेयजल लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अब प्रधानाध्यापक की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने अज्ञात नशेड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, रामनगर के मंगलार गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बीती देर रात अज्ञात नशेड़ी युवकों ने स्कूल की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर ली. साथ ही लोहे के पाइप समेत अन्य सामान उड़ा ले गए. बुधवार यानी आज सुबह जब प्रधानाध्यापक कमलेश कोठारी स्कूल पहुंचीं तो स्कूल के ताले टूटे पड़े मिले. साथ ही पाइपलाइन भी गायब मिली. जिसके बाद प्रधानाध्यापक कमलेश कोठारी ने तत्काल इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः अलकनंदा नदी से युवक का शव बरामद, इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम

राप्रावि मंगलार की प्रधानाध्यापक कमलेश कोठारी ने बताया कि पहले भी 6 बार चोरी स्कूल में हो चुकी है. स्कूल से चोर पंखे, मिड डे मिल के बर्तन और गैस सिलेंडर के अलावा अन्य सामान चोरी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि रात के समय नशेड़ी स्कूल को अपना अड्डा बना लेते हैं और हुड़दंग मचाते हैं. उन्होंने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार चोरी से स्कूल के पठन पाठन के साथ बच्चों को दिक्कत हो रही है.

अब पाइपलाइन चोरी होने के बाद स्कूल में पानी की किल्लत हो गई है. गर्मी का मौसम चल रहा है. ऐसे में बच्चों को पीने का पानी भी मिलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से स्कूल परिसर को असामाजिक तत्वों और नशेड़ी युवकों से निजात दिलाने के साथ ही चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उधर, सूचना के बाद पुलिस भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलार पहुंची और जांच पड़ताल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.