ETV Bharat / state

देखिए वीडियो कैसे बाघ ने पर्यटकों के सामने हिरण को बनाया निवाला

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:38 AM IST

बाघ के पर्यटकों के सामने हिरण का शिकार करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बाघ हिरण को मुंह में दबोच कर जंगल की तरफ ले जा रहा है.

बाघ वायरल वीडियो
बाघ वायरल वीडियो

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाघ पर्यटकों के सामने से ही हिरण को अपने मुंह में दबोच कर जंगल की ओर ले जा रहा है. जिसे देखकर पर्यटकों की सांसें अटक गईं.

बाघ के हिरण का शिकार करने वाला वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कि ईटीवी भारत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार के पास पहुंचा. राहुल कुमार ने बताया कि यह वीडियो रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन का है. यह वीडियो किसी पर्यटक द्वारा बनाया गया है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं कॉर्बेट के पार्कों में होती रहती हैं.

पढ़ें- शेरवुड कॉलेज स्वामित्व विवाद में नया मोड़, लखनऊ डायसिस पहुंचा हाईकोर्ट

पर्यटकों के काफिले के सामने बाघ द्वारा हिरण का शिकार करने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. काफिले के ही किसी पर्यटक ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया था. हालांकि, वीडियो देखने के बाद लोगों में डर भी बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.