ETV Bharat / state

त्यौहारी सीजन में उत्तराखंड परिवहन निगम ने कसी कमर, दिल्ली रूट पर बढ़ाई बसों की संख्या

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2023, 5:15 PM IST

Uttarakhand Roadways increased buses for Delhi त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली समेत अन्य रूटों पर बसों की संख्या बढ़ा दी है. यात्रियों को त्यौहारी सीजन में ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की कोशिश की जा रही है, ताकी वो त्यौहारों पर आसानी से अपने घर पहुंच सकें.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: त्यौहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी अपनी कमर कस ली है. निगम दिल्ली समेत अन्य रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने जा रहा है. फिलहाल कुमाऊं के नौ डिपो से दिल्ली मार्ग पर 151 बसों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में अब दीपावली को देखते हुए इन डिपो से 9 से 21 अतिरिक्त बसों का संचालन दिल्ली रूट पर किया जाएगा.

दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसें लगाई गई: क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज काठगोदाम डिपो पूजा जोशी ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो तीन दिनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाएगी. सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली मार्ग पर देखने को मिलती है. इसीलिए जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, उसी हिसाब से निगम दिल्ली रूट पर अपनी बसों की संख्या बढ़ाएगा.
पढ़ें- घाटे में फंसे उत्तराखंड परिवहन निगम को पथिक यात्री मोबाइल एप का सहारा, इस साल लग चुकी है 18 करोड़ से ज्यादा की चपत

बीएस-4 बसों को लेकर मुख्यालय से नहीं मिला कोई आदेश: वहीं दिल्ली में बीएस-4 बसों के संचालन लगी रोक के मामले पर जब क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज पूजा जोशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में उनके पास मुख्यालय से कोई आदेश नहीं आया है. यदि कोई आदेश आता है तो उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उत्तराखंड रोडवेड के कर्मचारियों ने कसी कमर: क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज पूजा जोशी ने बताया कि दीपावली पर यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रबंधन ने सभी इंतजाम कर रखे हैं. दिल्ली रूट पर पहले की तरह बसों का संचालन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.