ETV Bharat / state

भीमताल में पकड़ा गया बाघ निकला 3 महिलाओं का हत्यारा, अजय भट्ट ने टाइगर-गुलदार के सर्वे का दिया आदेश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2024, 2:43 PM IST

Order for tiger guldar survey in Nainital district 26 दिसंबर रात को भीमताल में जो बाघ पकड़ा गया था जांच रिपोर्ट के बाद पता चला है कि इसी ने दो महिलाओं और एक युवती को मारा था. बाघ के पकड़े जाने के बाद भी इलाके में दहशत का माहौल है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वन विभाग से बाघ और गुलदारों का सर्वे कराने को कहा है.

guldar survey in Nainital
भीमताल टाइगर

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में मलुवाताल गांव की इंदिरा देवी को आदमखोर वन्य जीव ने 7 दिसंबर को अपना निवाला बनाया था. 9 दिसंबर को पुष्पा देवी पिनरो गांव और 19 दिसंबर को निकिता अलचौना गांव को भी आदमखोर ने अपना निवाला बनाया था. इसके बाद से भीमताल विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय जनता दहशत में आ गई थी और उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.

आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसकी सैंपल रिपोर्ट आ गई है. पकड़ा गया बाघ वही है जिसने तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाया था. बाघ और गुलदारों के आक्रामक और तेज होते हमलों को देखते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाघ और गुलदारों का सर्वे किया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि बाघ का आदमखोर होना जनता के लिए बहुत खतरनाक है.

अजय भट्ट ने कहा कि बाघ की दहशत से प्रभावित गांवों में सोलर लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. आदमखोर बाघ को फिलहाल पकड़ तो लिया गया है लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. फॉरेस्ट की टीम अभी भी चौकन्नी और अलर्ट मोड पर है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि हर गांव में 5 से 10 सोलर लाइट लगाने का काम किया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके और बाघ की दहशत से निजात मिल सके. गौरतलब है कि भीमताल क्षेत्र के पिनरों, अलचौना और मलवाताल इलाकों में आदमखोर बाघ ने 3 महिलाओं को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद से इन गावों में दहशत से कर्फ्यू जैसा माहौल है और अभी भी स्कूल बंद हैं.
ये भी पढ़ें: पकड़ा गया तीन महिलाओं को मारने वाला भीमताल का आदमखोर बाघ! गाय का शिकार कर फंदे में फंसा, रात भर चला ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.