ETV Bharat / state

हल्द्वानी: महिला डॉक्टर का लैपटॉप और मोबाइल चुराने वाले दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 3:32 PM IST

हल्द्वानी में गुरुवार को दुकान पर मिठाई लेने गई महिला डॉक्टर की स्कूटी से चोरों ने बैग उड़ा लिया था. बैग में लैपटॉप और मोबाइल था. पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. दोनों के ऊपर पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं.

haldwani news
haldwani news

हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी इलाके में 13 अक्टूबर देर शाम को महिला डॉक्टर की स्कूटी से उसके लैपटॉप और मोबाइल का बैग चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप और मोबाइल बरामद किये गये हैं.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं, जो हल्द्वानी के दमुआढुंगा क्षेत्र में किराए में रहकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों के ऊपर पूर्व में भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

पढ़ें- रुड़की में तीन दबंगों ने एक युवक पर बरपाया कहर, वीडियो वायरल, पुलिस अनजान

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक डॉ. अनामिका यादव ने 13 अक्टूबर को हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने पुलिस को बताया था कि भोटिया पड़ाव क्षेत्र में वो मिठाई की दुकान के पास स्कूटी खड़ी कर दुकान में गई थीं. इस दौरान स्कूटी पर रखे लैपटॉप और मोबाइल के बैग को किसी किसी ने चुरा लिया.

आरोपियों की तलाश में पुलिस ने करीब के इलाके के 40 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसके बाद दोनों चोरों की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों चोरों को एमबी इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के नाम अमर वर्मा और वीर सिंह हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उनके ऊपर चोरी के कई मामले दर्ज हैं और हल्द्वानी में आ कर चोरी की घटना को अंजाम देने का काम शुरू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.