ETV Bharat / state

नैनीताल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन हुआ फीका! घटी टूरिस्टों की संख्या, नाखुश हुए व्यापारी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2023, 6:57 PM IST

New Year celebration in Nainital नए साल के मौके पर सरोवर नगरी पर्यटकों से गुलजार हो गई है. शहर के बड़े होटल पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. इसके बाद भी व्यापारी नाखुश हैं. क्या है इसका कारण आपको बताते हैं.

New Year celebration in Nainital
नैनीताल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन हुआ फीका!

नैनीताल: देशभर में थर्टी फर्स्ट के जश्न मनाया जा रहा है. नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल भी पहुंच रहे हैं. अभी नैनीताल शहर के सभी बड़े होटल पूरी तरह से फुल हो चुके हैं, मगर इस साल नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या बीते साल की अपेक्षा कम है. जिससे व्यापारी नाखुश हैं.

सरोवर नगरी नैनीताल नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार है. पर्यटन कारोबारी भी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं. नैनीताल में कार पार्किंग व्यवस्था न होने और शहर में लगने वाले जाम के चलते पर्यटक उम्मीद से काफी कम पहुंचे हैं. जिससे पर्यटन कारोबारी थोड़ा निराश हैं. आमतौर पर वीकेंड के मौके पर पर्यटकों की आमद से खचाखच भरे रहने वाले पर्यटक स्थल दिन भर वीरान रहे. विगत वर्षों की अपेक्षा शहर में पर्यटकों की संख्या ना के बराबर देखी. शहर के दोनों प्रवेश द्वारों रुसी बाईपास और हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. यही हाल नैनीताल के आसपास के अन्य पर्यटक स्थल भीमताल,मुक्तेश्वर,रामगढ़,कैंची धाम समेत अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटक ना के बराबर पहुंचे.

पढे़ं- परिवार संग परमार्थ निकेतन पहुंचे हिमंता बिस्वा सरमा, गंगा पूजन कर लिया संतों का आशीर्वाद

पर्यटन कारोबारी पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं. उनका मानना है कि शहर के दुष्प्रचार के चलते शहर में पर्यटकों की संख्या घटी है. पर्यटन कारोबारियों ने कहा बीते कई सालों से पुलिस प्रशासन की कमियों और जिला प्रशासन द्वारा शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था न किए जाने के चलते नैनीताल आने वाले पर्यटकों का मोह भंग हो रहा है. पर्यटक नैनीताल छोड़कर दूसरे राज्यों के पर्यटक स्थलों की तरफ जा रहे हैं. लिहाजा राज्य सरकार को इस तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए. जिससे नैनीताल के पर्यटन पर कोई बुरा असर न पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.