ETV Bharat / state

धनतेरस पर सजे उत्तराखंड के बाजार, कहीं कम तो कहीं जमकर पहुंचे खरीदार

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 10:03 PM IST

धनतेरस पर कारोबारियों ने खासी तैयारी कर रखी थी. बाजारों को ग्राहकों के लिए सजाया गया था. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर खरीदारी की रौनक मिलीजुली रही. कहीं खरीदारों में उत्साह देखा गया तो कहीं व्यापारी निराश नजर आए.

धनतेरस पर बाजार तैयार
धनतेरस पर बाजार तैयार

चमोली/मसूरी/नैनीताल: धनतेरस के साथ ही दीपावली की शुरुआत हो गई है. आज धनतेरस को लेकर बाजार सजे. दीप, लक्ष्मी-गणेश, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स और ज्वेलर्स शॉप की दुकानें सजीं. बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई, लेकिन इस बार कोरोना और महंगाई की मार की वजह से खरीददारों की कमी देखी गई.

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित विकासखंडों में धनतेरस पर बाजार सजे गए. पिछले सालों की अपेक्षा इस बार बाजारों में खरीददारों की तादाद कम रही. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष भी धनतेरस के मौके पर बाजारों में भीड़ कम ही थी. जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर मार्ग पर व्यापारियो ने बर्तनों, पटाखों के साथ मालाओं की दुकानें सजाई हैं. व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित का कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार धनतेरस पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन कोरोना के कारण अभी भी लोग बाजार आने से परहेज कर रहे हैं.

मसूरी: दीपावली को लेकर प्रशासन द्वारा पटाखों की दुकानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. पटाखा विक्रेताओं को नियमों के अनुरूप और ग्रीन पटाखे बेचने के निर्देश दिए गए हैं. मसूरी एसडीएम मनीष कुमार के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार दिनेश डोभाल ने प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ गांधी चौक, पिक्चर पैलेस और घंटाघर बाजार का निरीक्षण किया. वहीं पटाखों को विक्रेताओं के लाइसेंस की भी जांच की.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर तांत्रिक देते हैं उल्लू की बलि, क्या इससे प्रसन्न होती है मां लक्ष्मी ?

धनतेरस की धूम: धनतेरस और दीपावली त्योहार को लेकर मसूरी के बाजार में खासी रौनक देखी जा रही है. कोरोना काल के बाद त्योहारी सीजन में बाजारों में लोगों की खासी रौनक देखने को मिल रही है. शहर वासियों ने बाजारों में जमकर खरीदारी की. गांधी चौक, पिक्चर पैलेस और लंढौर बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की लाइट, सजावट सामग्री और बर्तनों की दुकानों लगाई गई है, जहां ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

नैनीताल के बाजार गुलजार: धनतेरस के मौके पर नैनीताल में लोगों ने जमकर की खरीददारी की. बीते 2 साल बाद त्योहारों के मौके पर बाजार गुलजार हुए हैं. धनतेरस के मौके पर नैनीताल के बाजार लोगों की आमद से गुलजार हैं. लोगों ने जमकर बर्तन, कपड़े समेत सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी की. व्यवसायियों का कहना है कि बीते 2 साल से कोरोना के चलते स्थिति खराब थी, लेकिन इस बार लोग त्योहारों के मौके पर घरों से निकलकर बाजारों की तरफ आ रहे हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

काशीपुर के बाजारों में रौनक: दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस पर काशीपुर और आसपास के बाजार गुलजार हो चले हैं. हालांकि, बाजार में मंहगाई का मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है. आज धनतेरस पर बर्तनों की दुकानों पर खासी भीड़ देखी गयी. बर्तनों की दुकानों पर भीड़ से व्यापारी उत्साहित दिखें. स्टील, पीतल और तांबे के बर्तन ग्राहकों ने खरीदें. धनतेरस पर बर्तनों के साथ-साथ ज्वेलरी, दोपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री जमकर हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.