ETV Bharat / state

इंडोर स्टेडियम का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 5:17 PM IST

हल्द्वानी में खेल मंत्री अरविंद पांडे ने इंडोर स्टेडियम का शुभारंभ किया. इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल खेले जाएंगे. वहीं, प्रदेश के खिलाड़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

Arvind Pandey inaugurated the indoor stadium
इंडोर स्टेडियम का अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ

हल्द्वानी: आधी-अधूरी तैयारियों के बीच खेल मंत्री अरविंद पांडे (Sports Minister Arvind Pandey) ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium at Gaulapar) के बगल में बनाए गए इंडोर स्टेडियम के प्रथम फेस का उद्घाटन (Haldwani Indoor Stadium inaugration ) कर दिया. करीब 50 करोड़ की लागत से बने इस स्पोर्ट्स स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार किया गया है. साथ ही उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी अपने खेल के लिए स्थान मिलेगा.

इस स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जाने की क्षमता है. स्विमिंग पूल, बैडमिंटन प्रैक्टिस हॉल, मल्टीपर्पज, टेबल टेनिस सहित अन्य खेलों के प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजित किए जाएंगे.

इंडोर स्टेडियम का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ.

इस स्टेडियम में 1500 से अधिक दर्शकों के सीटिंग क्षमता की दर्शक दीर्घा भी यहां बनाई गई है. जबकि 2023 में इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच का भी आयोजन किया जाना है. 2014 में इस इंडोर स्टेडियम की नींव रखी गई थी, जो 7 साल बाद भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है.

खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा इस स्टेडियम के शुरू हो जाने से, जहां उत्तराखंड के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा (Uttarakhand players will get benefit). वहीं, यहां पर कई अंतरराष्ट्रीय मैच और प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी. नई खेल नीति के तहत अब प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध होने जा रही हैं. उत्तराखंड को अब खेल प्रदेश के नाम से जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें: राजा राम के राजमा-चावल ने CM धामी को ललचाया, साथियों के साथ लिए चटकारे

उन्होंने कहा उत्तराखंड की नई खेल नीति (new sports policy of Uttarakhand ) के तहत 8 से 14 साल के बच्चों को खेल प्रतियोगिता के लिए टेस्टिंग कराया जाएगा. हर जिले से उभरते हुए 300 बच्चों को चयनित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनको प्रतिमाह 1500 रुपए स्कॉलरशिप दिया जाएगा. इसके अलावा 14 साल से 19 साल के प्रतिभागी खिलाड़ियों का भी चयन किया जाएगा. साथ ही हर जिले में 26 बालकों को भी चयनित किया जाना है, जिन्हें हर महीने ₹2000 स्कॉलरशिप दिया जाएगा.

खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा प्रदेश के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं. ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए ₹10,000 उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे वह खेल के सामान के साथ-साथ वह अपने खेल के दौरान आने-जाने के लिए खर्च कर सकेंगे. इसके अलावा प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को भी दो हजार पे ग्रेड की नौकरी दिए जाने का प्रावधान रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.