ETV Bharat / state

अच्छी खबर: 12 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा फाटो जोन, कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 6:42 PM IST

जिन पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क में दबाव के चलते परमिट नहीं मिल पाता था, उनके लिए खुशखबरी है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर का फाटो जोन 12 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है.

ramnagar latest hindi news
तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर

रामनगर: अगर आप भी वन्यजीव प्रेमी हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर का नया जोन (phato zone of Terai Western Forest) फाटो 12 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, जिसको लेकर तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब फाटो पर्यटक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.

वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही (DFO Balwant Singh Shahi) ने बताया कि 12 दिसंबर से इस जोन में सुबह और शाम की पाली में 40-40 जिप्सियां पर्यटकों को लेकर जाएंगी. रामनगर से इस जोन की दूरी 23 किलोमीटर है. रामनगर से पहले मालधन क्षेत्र में एंट्री होगी, उसके बाद 15 किलोमीटर की जंगल के अंदर सफारी होगी.

12 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा नया जोन फाटो .

पढ़ें- सियासी दलों के एजेंडा में युवा, नए वोटरों पर बीजेपी-कांग्रेस और आप की नजर

वाहन शुल्क: कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर यहां भी जिप्सी का परमिट लेने के लिए दाम तय किया गया है. एक जिप्सी के परमिट के लिए 1 हजार रुपये देने होंगे और एक जिप्सी में अधिकतम 6 लोग जा सकते हैं.

Last Updated : Dec 7, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.