ETV Bharat / state

एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी, एयर गन के बल पर किया युवती का अपहरण, मुकदमा दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 9:41 PM IST

one sided lover kidnapped girl in Haldwani हल्द्वानी में एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी द्वारा घर में घुसकर युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक को युवती के निकाह का पता चल गया था. जिससे वह नाराज था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां फिल्मी स्टाइल में एक तरफा प्यार करने वाला युवक घर में घुसा और एयर गन से परिजनों को डराकर युवती को उठा ले गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की, लेकिन अगली सुबह युवती संदिग्ध परिस्थतियों में घर लौट आई. फिलहाल युवती की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

एयर गन दिखाकर युवती को उठा ले गया युवक: पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का 9 अक्टूबर को निकाह होना है, लेकिन नई बस्ती बनभूलपुरा में रहने वाला युवक उससे एकतरफा प्यार करता है. वहीं, जब उसे निकाह का पता, चला तो वह बेचैन हो गया और बुधवार रात उसके घर में घुसकर परिवार वालों को एयर गन दिखाकर पीड़िता को अपने साथ ले गया. इसके अलावा आरोपी ने पीड़िता को निकाह ना करने की धमकी भी दी.

ये भी पढ़ें: युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दुष्कर्म में असफल होने पर दिया वारदात को अंजाम

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: घटना के बाद परिजनों ने बनभूलपुरा पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई, लेकिन युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर लौट आई. वहीं, बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश से लापता महिला गोंडा से बरामद, रुड़की में नवविवाहिता ने किया सुसाइड

Last Updated :Oct 5, 2023, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.