ETV Bharat / state

बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:36 AM IST

देर रात करीब 9:00 बजे ई-रिक्शा चालक हल्द्वानी से रामपुर रोड से चांदनी चौक को 3 यात्रियों को लेकर जा रहा था. तभी पंचायत घर के पास पीछे से आ रही इंटरसिटी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

one died in a road accident
one died in a road accident

हल्द्वानी: टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड पंचायत घर के पास देर रात इंटरसिटी बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद चालक बस सहित मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस तलाश रही है.

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 9:00 बजे ई-रिक्शा चालक हल्द्वानी से रामपुर रोड से चांदनी चौक को 3 यात्रियों को लेकर जा रहा था. तभी पंचायत घर के पास पीछे से आ रही इंटरसिटी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान धनपुरी निवासी 20 वर्षीय कौशल कुमार ने दम तोड़ दिया. वहीं, तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर रोक, यात्रा को लेकर CM धामी ने कही ये बात

पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक हल्द्वानी की एक क्रॉकरी शॉप में काम करता था, जो काम खत्म होने के बाद वापस घर को लौट रहा था. कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हादसे के बाद से चालक बस सहित मौके से फरार हो गया है. आरोपी की तलाश जारी है. वहीं, घायलों में से एक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.