ETV Bharat / state

उत्तराखंड में संवैधानिक संकट पर बोले अजय भट्ट, अभी राष्ट्रपति शासन दूर की बात

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 4:48 PM IST

तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव और संवैधानिक संकट पर लोकसभा सांसद अजय भट्ट का बयान आया है.

on-the-constitutional-crisis-in-uttarakhand-ajay-bhatt-said-that-presidents-rule-is-far-away
उत्तराखंड में संवैधानिक संकट पर बोले अजय भट्ट

हल्द्वानी: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राज्य में संवैधानिक संकट होने की बातें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट से मीडिया ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने कहा भाजपा चुनाव के लिए तैयार है.

अजय भट्ट ने कहा चुनाव आयोग को बहुत सी पावर होती है. जिस तरह का आदेश चुनाव आयोग का होगा, उसको देखा जाएगा. संवैधानिक संकट से किनारा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन अभी बहुत दूर की बात है. राज्य सरकार राज्य अपना कार्यकाल पूरा करेगी. आगे चुनाव आयोग उप चुनाव कराने को लेकर जिस तरह से निर्देश देगा सरकार और पार्टी उसका पालन करेगी.

उत्तराखंड में संवैधानिक संकट पर बोले अजय भट्ट

पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, इमरजेंसी में आयुर्वेदिक डॉक्टर कर सकेंगे ऐलोपैथिक इलाज

गौरतलब है कि 10 सितंबर से पहले तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड विधान सभा का सदस्य बनना होगा. अगर तीरथ विधानसभा के सदस्य नहीं बनते हैं तो उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में आ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.