ETV Bharat / state

नैनीताल में 18 पुलिस अफसरों का तबादला, उमेश कुमार बने हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी, निलंबित SHO अरुण सैनी हुए बहाल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 1:09 PM IST

Several police officers transferred in Nainital district एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कई थाना, चौकी प्रभारियों का तबादला किया है. कुल 18 अफसरों का तबादला हुआ है. साइबर सेल प्रभारी को बदल दिया गया है. एसओजी को भी नया प्रभारी मिला है. निलंबित कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी बहाल कर दिए गए हैं. भीमताल और काठगोदाम के प्रभारी बदले गए हैं.

Nainital district
नैनीताल पुलिस समाचार

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी को तबादला करते हुए प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ भेजा है. साइबर सेल प्रभारी उमेश कुमार मलिक को हल्द्वानी कोतवाली का प्रभार दिया है. इसके अलावा रामनगर के निलंबित कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी को फिर से बहाल करते हुए रामनगर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है.

इनका हुआ तबादला: निरीक्षक हेम चन्द्र पंत को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल/चुनाव प्रकोष्ठ भेजा गया है. उप निरीक्षक विजय पाल प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी भेजे गए हैं. उप निरीक्षक अनीस अहमद को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से बदलकर प्रभारी एसओजी बनाया गया है. विरेंद्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष भीमताल को थाना मुखानी ट्रांसफर किया गया है. उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी को प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल बनाकर भेजा गया है.
पढ़ें- कोर्ट के आदेश का पालन न करना पड़ा भारी! सस्पेंड हुए रामनगर कोतवाल अरुण सैनी

इसके साथ ही उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी गर्जिया से अब प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव बनाए गए हैं. उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया ट्रांसफर किया गया है. उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी के बदले अब थाना भीमताल की जिम्मेदारी संभालेंगे. उप निरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी बनाए गए हैं. उप निरीक्षक जसबीर सिंह प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी लाए गए हैं.

उप निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी बनाए गए हैं. उपनिरीक्षक अरुण सिंह राणा थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी भेजे गए हैं. महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुंवर प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी को थाना काठगोदाम ट्रांसफर किया गया है. महिला उपरीक्षक लता खत्री थाना काठगोदाम को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी भेजा गया है. उपनिरीक्षक गुलाब सिंह प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव बनाए गए हैं. उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट बनाए गए हैं. एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर तुरंत तैनाती के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Haridwar SSP प्रमेंद्र डोभाल ने बदल डाले 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 12 थानों-कोतवालियों में किया फेरबदल, ये है लिस्ट

Last Updated : Dec 21, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.