ETV Bharat / state

हरिद्वार CMO ऑफिस में कोविड काल में वित्तीय अनियमितता का मामला, हाईकोर्ट में 23 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:19 PM IST

कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता हरिद्वार निवासी कपिल देव ने याचिका दायर कर कहा कि हरिद्वार सीएमओ आफिस में तत्कालीन चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सरोज नैथानी ने कोविड काल के दौरान पीपीई किट, मास्क, थर्मामीटर, जैसे छोटे-छोटे उपकरणों की खरीद में भारी अनियमितता की है.
Nainital high court
कोविड काल में वित्तीय अनियमितता का मामला

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज कोविड काल के दौरान हरिद्वार सीएमओ ऑफिस में मेडिकल उपकरणों की खरीदारी को लेकर हुई अनियमितताओं को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश सजंय कुमार मिश्र व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को नियत की है.

बता दें कि हरिद्वार सीएमओ ऑफिस में कोविड काल के दौरान मास्क, थर्मामीटर, पीपीई किट सहित अन्य छोटी छोटी जरूरी मेडिकल उपकरणों की खरीदारी में हुई अनियमितताओं को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. आज सुनवाई के दौरान सीएमओ सरोज नैथानी की तरफ से कहा गया कि उनकी पदोन्नति में डीपीसी अग्रसर है. इसलिए मामले की शीघ्र सुनवाई की जाय.

पढ़ें- राज्य कर्मचारियों को नए साल पर तोहफा, 31% महंगाई भत्ते का मिलेगा लाभ

वहीं, कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता हरिद्वार निवासी कपिल देव ने याचिका दायर कर कहा कि हरिद्वार सीएमओ आफिस में तत्कालीन चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सरोज नैथानी ने कोविड काल के दौरान पीपीई किट, मास्क, थर्मामीटर, जैसे छोटे-छोटे उपकरणों की खरीद में भारी अनियमितता की है. साथ ही डॉ. सरोज नैथानी द्वारा पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों में भी अनियमितता बरती गई थी. लिहाजा, इसकी जांच कराई जाय. ऐसे में अब मामले की सुनवाई पर बाद कोर्ट की खंडपीठ ने इसकी अगली सुनवाई 23 फरवरी को नियत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.