ETV Bharat / state

Nainital HC: देहरादून की दुल्हनी नदी में STP प्लांट बनाने का मामला, कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को किया तबल

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:16 PM IST

देहरादून के रिस्पना और बिंदाल नदी के अलावा डोईवाला की ससुआ नदी पहले ही प्रदूषित हो चुकी है. अब सौंग की सहायक दुल्हनी नदी पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की कयावद की जा रही है. जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने मामले में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 2 दिन के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

Nainital High Court
नैनीताल हाईकोर्ट

नैनीतालः देहरादून में सौंग की सहायक दुल्हनी नदी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से दो दिन के भीतर जवाब पेश करने को कहा है. खंडपीठ ने अन्य पक्षकारों से भी 21 मार्च से पहले जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, पिंडर वैली के नकरौंदा वार्ड नंबर 8 देवेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार सौंग की सहायक दुल्हनी नदी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बना रही है. जबकि, इसका पानी गंगा नदी में जाता है. जिसमें हमेशा पानी रहता है. इतना ही नहीं लोग इसका पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस नदी में पहले से ही दून वैली डिस्टलरी का गंदा पानी बहाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सुसआ नदी प्रदूषण मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त, देहरादून DM से मांगी रिपोर्ट

ऐसे में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लगने से डायरिया, हैजा समेत कई तरह की बीमारियां फैल सकती है. क्षेत्र वासियों ने कई प्रत्यावेदन इसके बारे में प्रशासन को दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उल्टा शहरी विकास और पेयजल निगम ने एक रिपोर्ट पेश कर कह दिया कि क्षेत्रवासियों ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है. लिहाजा, जनहित याचिका में एसटीपी प्लांट को इस स्थान से कहीं अन्य सुनिश्चित स्थान पर लगाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.