ETV Bharat / state

देहरादून में नदी की भूमि पर अतिक्रमण, HC ने दिखाई सख्ती, राज्य सरकार और DM से मांगा जवाब

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 5:26 PM IST

देहरादून के सुद्धोवाला में नदी भूमि का स्वरूप बदलकर अतिक्रमण करने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, जिलाधिकारी और एमडीडीए से जवाब मांगा है. इसके लिए चार हफ्ते की मोहलत दी गई है.

Nanital HC Verdict
नैनीताल हाईकोर्ट

देहरादूनः नैनीताल हाईकोर्ट ने देहरादून के सुद्दोवाला में नदी भूमि का स्वरूप बदलकर उसमें अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने राज्य सरकार, जिलाधिकारी और एमडीडीए से चार हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता से वन विभाग को भी पक्षकार बनाने को कहा है. अब मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी.

गौर हो कि देहरादून निवासी और समाजसेवी ज्ञान दास (Social Activist Gyan Das) ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर (Nainital High Court heard case of encroachment) की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि भू अभिलेखों में यह दिखाया जा रहा है कि सुद्दोवाला में स्थित नदी भूमि साल 1997 से ही राजस्व भूमि में परिवर्तित हो गई. अब इस पर अतिक्रमण किया जा चुका है. जबकि, सूचना मांगने पर जिलाधिकारी खुद स्वीकार रहे हैं कि साल 1997 से लेकर 2009 तक की फाइल कहां गई और अमल बरामद में देरी क्यों हुई? यह बात उनके समझ में नहीं आई.
ये भी पढ़ेंः मालदेवता में नदी किनारों को घेरकर बने हैं रिजॉर्ट, रास्ता बनाने को सैलाब ने मचाई तबाही

याचिकाकर्ता ज्ञान दास के मुताबिक, मामले में जिलाधिकारी की ओर से ही मामले को संदिग्ध बताया गया है. याचिकाकर्ता का ये भी कहना है कि सुद्दोवाला में नदी भूमि का स्वरूप (Encroachment on river land in Sudhowala) बदलने और अतिक्रमण का काम किसकी शह पर हो रहा है. इसकी भी जांच की जाए. लिहाजा, आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से वन विभाग को भी पक्षकार बनाने को आदेश दिया है. साथ ही राज्य सरकार, देहरादून डीएम और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) से जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ेंः गंगा में अवैध खनन पर हाईकोर्ट सख्त, NMCG से एक हफ्ते के भीतर मांगा जवाब

Last Updated :Jan 6, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.