ETV Bharat / state

सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी नैनीताल, इन खूबसूरत स्थलों पर ले सकते हैं घूमने का आनंद

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 11:54 AM IST

सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम सुहाना बना हुआ है, जो लोगों को लुभा रही है. जिसका आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि नैनीताल के ज्यादातर होटल फुल हो चुके हैं.

Nainital
नैनीताल

नैनीतालः इनदिनों सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार है. बारिश के दिनों में नैनीताल कोहरे में लिपटा नजर आ रहा है. ठंडी-ठंडी आबोहवा का लुत्फ लेने के लिए सैलानी लगातार नैनीताल पहुंच रहे हैं. नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल, पार्किंग समेत ज्यादातर होटल फुल हो चुके हैं. जिससे होटल कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं.

देशभर के पर्यटक हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों तक पहुंच रहे हैं. नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर वाहनों को शहर के एंट्री प्वांइट रूसी बाईपास पर रोका जा रहा है. नैनीताल आ रहे पर्यटकों को शटल सेवा वाहन के माध्यम से होटल तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. शहर के बाहर वाहनों को रोके जाने से पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे पर्यटक नाराज भी दिख रहे हैं.

सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी नैनीताल.

नैनीताल के अलावा कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ है. नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) ने बताया कि काफी पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. स्वतंत्रता दिवस 2022 (Independence Day 2022) के मद्देनजर सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक चौराहों पर पिछले एक हफ्ते से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कभी अगस्त्यमुनि के बच्छणस्यूं तो आइए, इंतजार कर रही है सुंदर नैना झील

नैनीताल के मुख्य पर्यटन स्थल: नैनीताल में पर्यटक स्नो व्यू केव, (Snow View Cave Nainital), नैनीताल चिड़ियाघर (Nainital Zoo), बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden of Nainital), वुडलैंड वॉटरफॉल, लेक व्यू प्वाइंट (Nainital Lake View Point), समेत अन्य पर्यटन स्थलों का दीदार कर सकते हैं. इसके अलावा नौकुचियाताल, भीमताल, सातताल भी जा सकते हैं.

नैनी झील में नौका विहार का लुत्फः नैनीताल की नैनी झील में आप नौका विहार का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां नौकायन, पैडलिंग नौका या रोइंग नौका जैसे विभिन्न प्रकार के नौका विहार के विकल्प उपलब्ध हैं. बोटिंग का समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक है. नैनी झील नैनीताल का मुख्य आकर्षण केंद्र है. इसे लोग तल्लीताल व मल्लीताल के नाम से भी जानते हैं.

नैनीताल रोपवे का आनंद न लेना भूलेंः नैनीताल रोपवे के जरिए आप सरोवर नगरी को देख सकते हैं. नैनीताल रोपवे शहर के सबसे प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक है. दो केबल कार मल्लीताल और स्नो व्यू के बीच दोनों ओर लगभग तीन मिनट तक चलती हैं. जिससे आपको हिल स्टेशन का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है. लुभावनी हवाई दृश्य किसी का मन मोह सकते हैं. रोपवे का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है.

नैना देवी का आशीर्वादः नैनी झील के पास ही नैना देवी का मंदिर (Naina Devi Temple Nainital) है. माना जाता है कि नैना देवी नैनी झील की रक्षा करती हैं. मंदिर का स्थान पर्यटकों के लिए एक बहुत ही भावपूर्ण और आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करता है. इसे भारत के शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.

चाइना पीक पर ट्रेकिंगः चाइना पीक एक ट्रेकिंग स्थल है. जहां आप ट्रेक कर सकते हैं. यह सरू, देवदार और बुरांश के जंगलों से घिरा हुआ है. ये नैनीताल का ऊंचा स्थान है. यहां से नैनीताल का शानदार नजारा दिखता है. इस चोटी पर कई कैंपिंग साइट मिल सकती हैं. यहां कैंप भी कर सकते हैं.

Last Updated :Aug 15, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.