ETV Bharat / state

बारिश और बर्फबारी का कहर, नैनीताल में विद्युत विभाग को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 8:59 PM IST

बर्फबारी और बरसात के चलते नैनीताल में विद्युत विभाग को करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि विद्युत विभाग नुकसान का अभी भी आंकलन कर रहा है.

nainital
बारिश और बर्फबारी का कहर

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. सबसे ज्यादा समस्या दूरस्थ गांव में देखने को मिला. बर्फबारी के बाद यहां बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बर्फबारी से सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत विभाग को उठाना पड़ा है.

बारिश और बर्फबारी का कहर

नैनीताल जिले की बात करें तो बर्फबारी और बरसात के चलते विद्युत विभाग को करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि विद्युत विभाग नुकसान का अभी भी आंकलन कर रहा है. फिलहाल पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड: बर्फबारी के बीच फंसे ITBP के जवानों को हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू

अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से बिजली के खंभों से लेकर ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइनों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान मुक्तेश्वर, पदमपुरी, ओखलकांडा और धारी के इलाकों में हुआ है.

अमित कुमार के मुताबिक पूरे जिले में बिजली की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है. जिन जगहों में बिजली आपूर्ति में कुछ दिक्कत है, वहां काम चल रहा है. हालांकि विद्युत विभाग अभी भी चिंतित है क्योंकि आने वाले दिनों में भी मौसम खराब होने की पूरी उम्मीद है.

Intro:sammry- पहाड़ों पर मौसम हुआ सुहाना बीते दिनों हुई बर्फबारी और बरसात से विद्युत विभाग को 50 लाख से अधिक का हुआ नुकसान। एंकर- उत्तराखंड के पहाड़ों में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बरसात के बाद मौसम सुहाना तो हो गया है लेकिन बर्फबारी और बरसात से विद्युत विभाग सहित कई महकमों को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है। वही बात नैनीताल जनपद की करें तो बर्फबारी और बरसात के चलते विद्युत विभाग को करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि विद्युत विभाग नुकसान का अभी भी आकलन कर रहा है। फिलहाल पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।


Body:बीते दिनों पहाड़ों पर जमकर हुई बर्फबारी और तराई के क्षेत्रों में जमकर हुई बरसात से जहां कई महकमों को भारी क्षति पहुंचा है तो वहीं विद्युत विभाग को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है। नैनीताल जनपद विद्युत विभाग को करीब 50 लाख रुपए की क्षति पहुंचा है। अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि भारी बरसात और बर्फबारी के चलते बिजली के खंभों से लेकर ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइनों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान मुक्तेश्वर ,पदमपुरी, ओखलकांडा और धारी के इलाकों में हुआ है।


Conclusion:अधीक्षण अभियंता के मुताबिक पूरे जिले में बिजली की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है ।जिन जगहों में बिजली आपूर्ति में कुछ दिक्कत है वहां काम चल रहा है । हालांकि विद्युत विभाग अभी भी चिंतित है क्योंकि अभी भी मौसम खराब है और पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी और बरसात की संभावना जताई जा रही है। अगर फिर बर्फबारी और बरसात हुई तो विद्युत विभाग को और नुकसान उठाना पड़ सकता है। बाइट- अमित कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.