ETV Bharat / state

आपदा के प्रबंधन में फेल हुई सरकार, 'डबल इंजन' पर सुमित हृदयेश ने कसा तंज

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 3:17 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने बारिश में सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार आपदा के प्रबंधन में फेल साबित हुई है.

MLA सुमित हृदयेश ने सरकार पर उठाए सवाल

हल्द्वानी: बारिश ने प्रदेश में तबाही मचा रखी है. आपदा के चलते जगह-जगह जनजीवन अस्त व्यस्त है. ऐसे में अब आपदा पर सियासत भी तेज हो गई है. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने बरसात में राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को फेल बताया है. सुमित हृदेश ने प्रदेश में आपदाग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्वास और टूटी सड़कों को ठीक करने में देरी होने पर सवाल उठाए हैं.

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा सरकार को हर साल मौसम का पूर्वानुमान पहले ही पता चल जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी आपदा और बरसात की वजह नुकसान होता है. आपदा के नाम पर सरकार द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जाती है . जिसका नतीजा है कि हर साल आपदा में भारी नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने कहा आपदा से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण के लिए सरकार के पास बजट नहीं है. पिछले वर्ष ही नैनीताल जिले में बारिश से भारी नुकसान हुआ था. उसकी भरपाई आज तक नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: हरक और प्रेमचंद की बातचीत का वीडियो वायरल होने पर घमासान, माहरा बोले- आचरण की बात अग्रवाल पर अच्छी नहीं लगती

विधायक ने कहा कि सड़कों का टूटना हो या कई ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन की समस्या, हर जगह सरकार के दावे फेल हो रहे हैं. सरकार ना तो सड़कें दुरुस्त कर पाई है और ना ही लोगों को विस्थापित कर पाई है. लिहाजा डबल इंजन की सरकार आपदा के प्रबंधन में फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि 2013 में आई आपदा में कांग्रेस सरकार ने बेहतर काम करते हुए व्यवस्थाओं को ठीक करने का काम किया था. जिसके लिए केंद्र सरकार ने भारी-भरकम बजट भी जारी किया था, लेकिन आज डबल इंजन के सरकार में आपदा से हुए नुकसान के नाम पर बजट के लाले पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-आपदा से जूझ रहा प्रदेश, सीएम चुनावी बैठक में व्यस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.