ETV Bharat / state

सीएम धामी के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-आपदा से जूझ रहा प्रदेश, सीएम चुनावी बैठक में व्यस्त

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 1:07 PM IST

CM Pushkar Singh Dhami सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि लग रहा था कि सीएम पुष्कर धामी दिल्ली में प्रदेश के हालातों पर चर्चा करते हुए अलग आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे. लेकिन वो चुनावी बैठक में दिल्ली चले गए, जिससे भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएम धामी के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. उन्हें प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक को छोड़कर दिल्ली रवाना जाना पड़ा. वहीं जिसको लेकर कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चुनावी बैठक में दिल्ली चले गए, इससे भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है. जबकि प्रदेश आपदा से जूझ रहा है.

कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के दिल्ली दौरे पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे की वजह से कैबिनेट बैठक को स्थगित किया गया, उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ जैसे हालातों की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बरसात के कारण पहाड़ों में जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं. चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई तो बोल्डर गिरने से बीते 1 हफ्ते में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घड़ी में प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि सीएम पुष्कर धामी दिल्ली में प्रदेश के हालातों पर चर्चा करते हुए अलग आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे. लेकिन वह चुनावी बैठक में दिल्ली चले गए, इससे भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है.
पढ़ें-सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से की मुलाकात, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

करन माहरा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर मणिपुर में चुनाव हो रहे होते तो प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले वहां पहुंचते. लेकिन 3 महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और पीएम मोदी विदेश दौरों में व्यस्त रहे. इससे यह बात साबित हो जाती है कि भाजपा को चुनाव और राजनीति के सिवा कुछ नहीं आता है. माहरा ने कहा कि भाजपा को राष्ट्र और राज्य की जनता की कोई चिंता नहीं है. भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करती है.उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए चुनाव चिंता का विषय ना होकर मणिपुर चिंता का विषय होता तो बेहतर होता. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां भारत की जनता पार्टी राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.