ETV Bharat / state

नैनीताल: मलबा आने से कई संपर्क मार्ग बाधित, प्रशासन दे रहा आश्वासन

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:05 PM IST

नैनीताल में कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन का कहना है कि बाधित मार्गों को जल्द खोल लिया जाएगा.

nainital
मलबा आने से कई संपर्क मार्ग बाधित.

नैनीताल: जिले में दो दिनों से हो रही बारिश से कई लिंक मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि मॉनसून सीजन को देखते हुए नैनीताल क्षेत्र में करीब 20 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है. जल्द बाधित मार्गों को खोल लिया जाएगा.

नैनीताल में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे बलदियाखान के पास मलबा आने से बाधित हो गया. आवाजाही बाधित से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना के बाद एनएच विभाग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी मशीन से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के आवाजाही सुचारू करवाई.

मलबा आने से कई संपर्क मार्ग बाधित.

पढ़ें-स्कूलों के निर्माण में लापरवाही पर भड़के शिक्षा मंत्री, एस्टीमेट रिवाइज करने को बताया अनियमितता

वहीं एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि मॉनसून सीजन को देखते हुए नैनीताल क्षेत्र में करीब 20 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है. जो मार्ग बंद हैं, उनको खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि जल्द बाधित मार्गों को खोल लिया जाएगा. बता दें कि बारिश के चलते नैनीताल- हल्द्वानी नेशनल हाईवे, नैनीताल रुषि बाईपास, मजुली मार्ग, दयचोरी, पंगोट लिंक मार्ग, हैड़ाखान मार्ग बंद हैं. जिनको खोलने का प्रयास जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.