ETV Bharat / state

वीकेंड पर पर्यटकों से पैक हुई सरोवर नगरी, रूसी बाईपास पर रोके जा रहे वाहन

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 4:40 PM IST

सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार हो रही है, मगर यहां पार्किंग की व्यवस्था न होने और ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पर्यटकों को रूसी बाईपास के पास रोका जा रहा है. यहां से उन्हें शटल सेवा के माध्यम से शहर भेजा जा रहा है. जिसके कारण पर्यटकों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.

Etv Bharat
वीकेंड पर पर्यटकों से पैक हुई सरोवर नगरी

वीकेंड पर पर्यटकों से पैक हुई सरोवर नगरी

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर से पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में पार्किंग की व्यवस्था ना होने के चलते नैनीताल आने वाले वाहनों को शहर के बाहर बाईपास पर रोकना शुरू कर दिया है. जिससे पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर पर्यटकों के वाहन की लंबी लाइन लग गई है.

वीकेंड के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. मैदानी क्षेत्रों में पड़ ही गर्मी से बचने के लिए पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं. नैनीताल आने से पहले पर्यटकों को नैनीताल में एंट्री करने से पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस उन पर्यटकों को शहर में प्रवेश करने दे रही है, जिन लोगों के पास पहले से होटल की बुकिंग्स हैं. जिन पर्यटकों के पास बुकिंग नहीं है, उन लोगों को पुलिस नैनीताल रूसी बाईपास पर रोक रही है. जिसके चलते शहर के प्रवेश द्वार पर घंटों तक लंबा जाम लग रहा है. ऐसे में नैनीताल-हल्द्वानी, कालाढूंगी-नैनीताल रोड पर घंटों तक पर्यटक जाम में फंस रहे हैं. जिसके चलते नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देगी सिक्स सिग्मा, बदरीनाथ, रुद्रनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए टीमें रवाना

शहर में जाम न लगे इसको लेकर पुलिस ने दो पहिया वाहनो के नैनीताल आने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. पुलिस रूसी बाईपास से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को शहर भेज रही है. पुलिस की इस कार्यप्रणाली से अब होटल एसोसिएशन नाराज नजर आ रहा है. होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा अगर पुलिस ने पर्यटकों का उत्पीड़न किया तो उनके द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध किया जाएगा. प्रशासन की अव्यवस्थाओं के चलते नैनीताल में लगातार पर्यटकों की संख्या घट रही है, लिहाजा प्रशासन को पर्यटकों के स्वागत के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.