ETV Bharat / state

टैंकरों से चोरी करते थे डीजल-पेट्रोल, डिजिटल लॉक का निकाल लिया था तोड़, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:55 PM IST

Lalkuan police
Lalkuan police

इंडियन ऑयल के ट्रैंकरों से डीजल पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी इतने शातिर थे कि वे टैंकरों में लगे डिजिटल लॉक से छेड़छाड़ किए बिना डीजल पेट्रोल चोरी कर लेते थे.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने टैंकरों से डीजल पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 11000 लीटर डीजल, टैंकरों से तेल निकालने की मशीन और कटर सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि ये गिरोह बीते कई महीनों से इस तरह का काम कर रहा है. डीजल पेट्रोल चोरी करने के इस खेल में टैंकरों के चालक भी मिले हुए थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हल्दुचौड़ तेल डिपो से इंडियन ऑयल के टैंकर से पेट्रोल पंपों को तेल भेजा जाता है. लेकिन तेल टैंकरों से रास्ते में तेल चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी, जहां इंडियन ऑयल तेल डिपो प्रबंधक द्वारा लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज कराया था.
पढ़ें- नाबालिग का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

पुलिस ने पूरे मामले में तेल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो टैंकर चालकों की मिलीभगत से तेल चोरी का काम करते थे. पूरे मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी सोनू कुमार तेल चोरी के मास्टरमाइंड के साथ अमित कुमार टम्टा निवासी हल्दुचौड़ को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में बताया कि तेल टैंकर में डिजिटल लॉक होने के बावजूद भी आरोपी पाइप की कटिंग कर तेल चोरी किया करते थे औ फिर नई टेक्नोलॉजी से पाइप को जोड़ देते थे. पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 379, धारा 411 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.