ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर ने लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- CM हेल्पलाइन को गंभीरता से लें

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:33 PM IST

review meeting

कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी काम में कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानीः कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुमाऊं मंडल के सभी अधिकारियों और विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित पड़े कार्यों को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता लें. सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों को गंभीरता से ना लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक लेते कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला.

कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी काम में कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए आने वाली जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के जरिए ये देखा जा रहा है कि किस-किस विभागों में सीएम ऐप के जरिए आई समस्याएं पेंडिंग पड़ी है. उन विभागों के अधिकारियों से मामले पर स्पष्टीकरण भी मांगा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः राजधानी का मोह नहीं छोड़ रहे अधिकारी, वन पंचायतों को बर्बाद कर देगी ये सोच

इसके अलावा कुमाऊं मंडल के सभी जिला अधिकारियों को दीपावली अवकाश से पहले सभी विभागों को बुलाकर एक दिवसीय बैठक कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. जिससे सीएम हेल्पलाइन पर गंभीरता से काम किया जा सके. साथ ही कहा कि कुमाऊं मंडल के सभी अधिकारियों के पास फोन में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने को भी कहा गया है. जिससे संबंधित विभागों के अधिकारियों को आने वाली समस्याओं के बारे में पता चल सके और समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा सके.

Intro:sammry- लापरवाह अधिकारियों को कुमाऊं कमिश्नर की चेतावनी कहा अधिकारी सीएम हेल्पलाइन को ले गंभीरता से। एंकर- सचिव मुख्यमंत्री और कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने हल्द्वानी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊं मंडल के सभी अधिकारियों और विभागों की समीक्षा बैठक ली और विभागों में पड़े पेंटिंग कार्यों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन मे आई शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।


Body:सचिव मुख्यमंत्री और कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला हल्द्वानी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी काम में कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए आने वाली जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए भी अधिकारी को निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के जरिए यह देखा जा रहा है कि किन किन विभागों में सीएम ऐप के जरिए आई समस्याएं पेंडिंग पड़ी है उन विभागों का अधिकारियों से इस पर स्पष्टीकरण भी मंगा जा रहा है इसके अलावा कुमाऊं मंडल के सभी जिला अधिकारियों को दीपावली अवकाश से पहले सभी विभागों को बुलाकर एक दिवसीय बैठक कराने के निर्देश भी दिए गए हैं जिसमें सीएम हेल्पलाइन पर गंभीरता से काम किया जाए।


Conclusion:उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल के सभी अधिकारियों के पास फोन में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एप डाउन करने के लिए निर्देशित किया गया है जिससे संबंधित विभागों के अधिकारियों को आने वाली समस्याओं के बारे में पता चल सके और समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके। बाइट -राजीव रौतेला सचिव मुख्यमंत्री /कमिश्नर कुमाऊँ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.