ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर ने गोदाम पर मारा छापा, 50 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन की बरामद

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 3:09 PM IST

Raid on banned polythene warehouse कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में गोदाम पर छापा मारकर 50 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की. कमिश्नर ने गोदाम सील कर दिया है और गोदाम मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं.

Deepak Rawat
दीपक रावत

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अचानक अपने औचक निरीक्षण, भ्रष्टाचार, लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई और अपने बेहतर कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते हैं. रविवार को भी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में अचानक छापेमारी अभियान चलाया. कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा स्थित एक गोदाम में छापा मारा, जहां उन्हें प्रतिबंधित 50 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन मिली.

दीपक रावत ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि शहर के दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन बेची जा रही हैं. मुखबीर की सूचना पर जांच पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद उन्होंने छापामारी की. जहां प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उसके बावजूद भी प्रतिबंधित पॉलीथिन बेची जा रही थी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पॉलिथीन बनाने वाले कई कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. उसके बावजूद भी प्रतिबंधित पॉलीथिन बाहर से आ रही हैं, जो नियमों को विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि बरामद की गई प्रतिबंधित पॉलीथिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली है. जो भी व्यक्ति प्रतिबंधित पॉलिथीन का उत्पादन और बेचते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पकड़े गई पॉलिथीन को जब्त करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है. साथ ही नगर निगम को पॉलिथीन जब्त कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पॉलिथीन गोदाम किसका है? इसकी जांच कर उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.