ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अवैध गैस रिफिलिंग कारोबार का भंडाफोड़, एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : May 20, 2023, 2:12 PM IST

हल्द्वानी में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार फैलता जा रहा है. तीन दिन में प्रशासन ने दो बार अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया है. एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

haldwani news
हल्द्वानी समाचार

हल्द्वानी: जिला प्रशासन और खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने शहर में अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में रिफिलिंग कारोबारी भाग खड़े हुए. मौके पर जिला प्रशासन ने कई घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किये हैं.

अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़: सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि दमुवाढूंगा की कुमाऊं कॉलोनी में अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडरों से ऑटो में गैस भरने के अलावा छोटे सिलेंडर में गैस भरने का काम किया जा रहा था. इसकी सूचना पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया. इस दौरान मौके पर 6 घरेलू गैस सिलेंडर पाए गए. साथ ही गैस रिफलिंग करने वाले कई उपकरण भी बरामद किए गए. फिलहाल पूर्ति विभाग द्वारा इस संबंध में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जा रही है.

सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा: सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग हो या गैस की कालाबाजारी का कार्य, हल्द्वानी में नहीं चलने दिया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि हल्द्वानी के क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है. इसकी शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आज छापामारी की. सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि पूर्व में भी अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है. एक बार फिर से अब अभियान चलाया जा रहा है. अवैध रिफिलिंग के कारोबार पर रोक लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में चल रहे कमर्शियल गैस के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 228 सिलेंडर के साथ 3 वाहन जब्त

गौरतलब है कि बुधवार को भी जिला प्रशासन और खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने अवैध कमर्शियल गैस का भंडाफोड़ किया था. तब 200 से अधिक कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किये गए थे. ऐसे में एक बार जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग की टीम ने घरेलू गैस रिफलिंग का भंडाफोड़ किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.