ETV Bharat / state

कुमाऊं विश्वविद्यालय की रैंकिंग में आ रही गिरावट पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत नाराज, सुधारने के दिए आदेश

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Jul 26, 2023, 11:30 AM IST

Ranking of Kumaun University कुमाऊं विश्वविद्यालय की गिरती रैंकिंग पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नाराजगी जताई है. कैबिनेट मंत्री ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट को रैंकिंग सुधारने का आदेश दिया है. नैनीताल दौरे पर आए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए फंड की कमी नहीं होने देंगे.

kumaon university
कुमाऊं विवि

विवि की गिरती रैंकिंग पर मंत्री नाराज

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय में रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालय के कुलपति को निर्देश दिए हैं. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षकों और कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी करें.

कुमाऊं विवि की गिरती रैंकिंग से मंत्री नाराज: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत नैनीताल भ्रमण पर आए. इस दौरान धन सिंह रावत ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्तर को सुधारने को लेकर कुलपति और रजिस्ट्रार समेत अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय की रैंकिंग में आ रही गिरावट पर नाराजगी व्यक्त की. मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए कार्य किया जाए. धन सिंह रावत ने कहा निजी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में सुधार आ रहा है, जबकि सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को सभी प्रकार की सुविधा दिए जाने के बावजूद भी सरकारी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की जा रही है, जो बेहद चिंतनीय है.

उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए ये निर्देश: कुमाऊं विश्वविद्यालय पहुंचे उच्च ​शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में परीक्षा, चुनाव और दीक्षांत समारोह को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी वि​श्वविद्यालयों को सर्वश्रेष्ठ 200 में आने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. डॉ धन सिंह रावत ने इसके साथ ही आगामी पांच साल का रोड मैप तैयार करने को कहा. डॉ रावत ने कहा ​शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश के विवि में कैलेंडर जारी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: अरुण त्रिपाठी को आयुर्वेद और दीवान सिंह को कुमाऊं विवि के कुलपति का जिम्मा, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

फंड की नहीं होगी कमी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय को जितने फंड की जरूरत होगी, सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही कुमाऊं विवि में लंबे समय से रिक्त पड़े परीक्षा नियंत्रक के पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी पदों के विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. तब तक अस्थाई व्यवस्था की गई है. जल्द ही पद भरा जाएगा. इस मौके पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, प्रो जीत राम, प्रो ललित तिवारी, प्रो सतपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे.

Last Updated :Jul 26, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.