ETV Bharat / state

लालकुआं में क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, झोलाछाप डॉक्टर हुआ फरार

author img

By

Published : May 3, 2023, 10:58 PM IST

नैनीताल के लालकुआं क्षेत्र में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान टीम ने एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में छापेमारी की. छापेमारी होती ही झोलाछाप कार और मोबाइल छोड़कर फरार हो गया. वहीं, टीम ने क्लीनिक से बरामद दवाइयां समेत अन्य सामानों को सील कर दिया है.

Health Department Team Raid on Jholachhap Doctor
लालकुआं में क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी

हल्द्वानीः इन दिनों जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में टीम ने लालकुआं क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. जहां एक क्लीनिक संचालक छापेमारी की भनक लगते ही रफूचक्कर हो गया. इसके कई घंटे तक टीम झोलाछाप को तलाशती रही, लेकिन वो नहीं मिला. जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर का सामान, कार, मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक दवाइयां जब्त कर ली.

जानकारी के मुताबिक, खंड स्वास्थ्य अधिकारी हरीश पांडे और नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने आज संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र में छापेमारी की. जैसे ही टीम क्लीनिक पहुंची तो झोलाछाप डॉक्टर घबरा गया और अपना मोबाइल व कार समेत सारा सामान छोड़कर क्लीनिक से दौड़ लगा दी. कुछ दूर तक उसके पीछे टीम के सदस्य भागे, लेकिन वो गलियों में ओझल हो गया. टीम ने कई घंटों तक झोलाछाप डॉक्टर का इंतजार किया, लेकिन जब वो नहीं लौटा तो टीम ने जांच पड़ताल शुरू की और दवाइयों को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में अवैध क्लीनिक सील, घर से संचालित हो रहा था 'मिनी अस्पताल'

खंड स्वास्थ्य अधिकारी हरीश पांडे ने बताया कि डॉक्टर के क्लीनिक से इमरजेंसी के समय प्रयोग की जाने वाली दवाइयां और कुछ प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली है. जिसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. गौर हो कि बीते दिनों भी टीम ने एक अवैध क्लीनिक को सील किया था.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में अवैध क्लीनिक और मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई, कई स्टोर सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.