ETV Bharat / state

हल्द्वानी में एटीएम लूट की कोशिश, पुलिस हत्थे चढ़ा आरोपी

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 8:19 PM IST

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस एटीएम लूट के प्रयास करने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

ATM robbery case
ATM robbery case

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के एटीएम को तोड़कर कैश लूटने का प्रयास में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को कैश बॉक्स के पुर्जे बरामद हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर की रात और 15 अक्टूबर की सुबह को एक युवक ने बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैश बोर्ड को तोड़ने का प्रयास किया था. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बैंक मैनेजर दीपक सिंह ने थाने में एक तहरीर दी थी.

पढ़ें- पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान, ATM से छेड़छाड़ की जांच में जुटी पुलिस

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और फिर सतीश कुमार उर्फ शिवा (21) निवासी राजपुरा हल्द्वानी को गिरफ्तार किया. आरोपी पास से एटीएम के टूटे हुए कलपुर्जे बरामद किए हैं. कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आल्हा 379/427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. एटीएम चोरी में असफल रहने पर युवक ने एटीएम में लगे एलईडी को तोड़कर क्षतिग्रस्त किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.