ETV Bharat / state

हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:49 AM IST

हल्द्वानी में कार सवार बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने पहुंच जमकर हंगामा किया और हाईवे जाम कर दिया.

Haldwani Crime News
हल्द्वानी युवती का अपहरण

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली के आजाद नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का बीती रात कोतवाली के पास से बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने पहुंच जमकर हंगामा किया और हाईवे जाम कर दिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है.

लालकुआं से युवती का अपहरण.

बताया जा रहा है कि लालकुआं के आजाद नगर क्षेत्र के रहने वाले पूर्व सभासद की 20 वर्षीय बेटी बीती रात करीब साढ़े 10 बजे अपने परिवार की महिलाओं के साथ टहल रही थी. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर से आए बदमाशों ने युवती का अपहरण कर लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार का पीछा भी किया, लेकिन अपहरणकर्ता फरार होने में कामयाब रहे.

आक्रोशित लोगों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया और युवती को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ाने की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया. हालांकि, पुलिस की टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

पढ़ें- संत रविदास मंदिर तोड़े जाने को लेकर फूटा भीम आर्मी का गुस्सा

घटना की सूचना पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव सीओ बलजीत सिंह भाकुनी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.