ETV Bharat / state

ट्रंचिंग ग्राउंड फुल होने से कचरा-कचरा हुआ हल्द्वानी, हाईवे के किनारे फेंका जा रहा कूड़ा

author img

By

Published : May 22, 2022, 11:55 AM IST

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कूड़ा निस्तारण बड़ी समस्या बन गया है. ट्रंचिंग ग्राउंड फुल होने के बाद हल्द्वानी नगर निगम शहर का कूड़ा हाईवे के किनारे डाल रहा है और गलतियों पर पर्दा डालने के लिए उसमें आग भी लगाई जा रही है. जिससे पूरे शहर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है.

trenching ground
ट्रंचिंग ग्राउंड

हल्द्वानी: गौलापार स्थित हल्द्वानी नगर निगम का ट्रंचिंग ग्राउंड कूड़े से फुल हो चुका है. ऐसे में निगम के कर्मचारियों द्वारा अब शहर का कूड़ा-कचरा ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने ही हाईवे पर डाला जा रहा है, जो लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. कूड़े की बदबू और उसमें लगी आग आसपास के लोगों के लिए भी मुसीबत बन गई है. NH-109 से रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक गुजर रहे हैं, ऐसे में उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है.

ट्रंचिंग ग्राउंड और हाईवे के किनारे डाले गए कूड़े के ढेर में लगी हुई है, जिसका जहरीली धुंआ आसपास के वातावरण को दूषित कर रहा हैं. स्थानीय लोग परेशान हैं, जिसको लेकर कई बार आंदोलन और धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है, लेकिन नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण प्लांट तक नहीं लगाया गया है. आज उसमें लाखों टन कूड़ा पड़ा हुआ है.

हल्द्वानी का ट्रंचिंग ग्राउंड फुल
पढ़ें- उत्तराखंड: बारिश-ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चलेगी 80 किमी की रफ्तार से हवाएं

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय (Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) भी मान रहे हैं कि ट्रंचिंग ग्राउंड में क्षमता से अधिक कूड़ा है. जगह नहीं होने के कारण अब रोड के किनारे ही कूड़ा डाला जा रहा है. हालांकि, हाईवे पर पड़े कूड़े को कर्मचारियों द्वारा हटाने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.