ETV Bharat / state

खादी के कपड़ों के शौकीनों के लिए खुशखबरी, गांधी आश्रम दे रहा 25% तक की छूट, साड़ियों की बढ़ी डिमांड

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 6:25 PM IST

Gandhi Ashram giving 25% discount on Khadi clothes in Haldwani गांधी आश्रम हल्द्वानी लोगों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. दरअसल खादी कपड़ों की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 25% तक छूट दी जा रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए नई डिजाइन में खादी के कपड़े उपलब्ध हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

खादी के कपड़ों के शौकीनों के लिए खुशखबरी

हल्द्वानी: एक समय था, जब खादी के कपड़ों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था, लेकिन बदलते दौर के साथ- साथ लोगों का खादी के प्रति खुमार भी बदल गया. इसी बीच उत्तराखंड खादी बोर्ड के निर्देश पर गांधी आश्रम हर साल अपने कपड़ों पर 25% तक छूट देता है. जिसे इस साल भी बरकरार रखा गया है. 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) से 108 दिन यानी 13 फरवरी तक खादी के कपड़ों में 25% की छूट दी जा रही है.

Gandhi Ashram giving 25% discount on Khadi clothes in Haldwani
खादी के कपड़ों के शौकीनों के लिए खुशखबरी

गांधी आश्रम दे रहा कपड़ों पर 25% की छूट: गांधी आश्रम हल्द्वानी के सचिव दीप चंद्र जोशी ने बताया कि गांधी आश्रम हल्द्वानी के अंतर्गत आने वाले सभी गांधी आश्रम की दुकानों पर यह छूट दी जा रही है. गांधी आश्रम के सभी दुकानों पर रेशमी, ऊनी और पौली के सभी प्रकार के कपड़ों में 25% की छूट दी जा रही है. ऐसे में जनता इस छूट का लाभ उठा सकती है.

बच्चों से लेकर महिलाओं के लिए कपड़े उपलब्ध:उन्होंने कहा कि समय और डिमांड को देखते हुए गांधी आश्रम की दुकानों पर बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों के लिए रेडीमेड कुर्ते और पजामें मिल रहे हैं. इसके अलावा कॉटन का कपड़ा भी मिलता है. लेडीज के कुर्ते और सूट के साथ-साथ साड़ियां भी उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: सरकार ने गांधी आश्रम के सब्सिडी के दबाए 1 करोड़ 25 लाख, खादी पर संकट

2022 में 6 करोड़ 40 लाख का हुआ था कारोबार: दीप चंद्र जोशी ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में गांधी आश्रम हल्द्वानी द्वारा 6 करोड़ 40 लाख रुपए का कारोबार किया गया था. जिससे इस बार भी कारोबार बढ़ने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली 25% छूट का पिछले 2 साल का करीब 80 लाख रुपए बकाया है. जिसके लिए खादी बोर्ड को पत्र लिखा गया है. बकाया राशि मिल जाने से घाटे को पूरा कार्य किया जा सकता है.

Last Updated :Oct 5, 2023, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.