ETV Bharat / state

Haldwani Fraud: इंश्योरेंस कंपनियों का फर्जीवाड़ा, कमर्शियल वाहनों का टू व्हीलर के नाम पर बीमा

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 4:42 PM IST

हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने इंश्योरेंस कंपनियों के फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है. इंश्योरेंस कंपनी ने फर्जी तरीके से 528 कमर्शियल वाहनों का टू व्हीलर के नाम पर बीमा किया है. मामले में विभाग इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के साथ ही बीमा कंपनी पर भी कार्रवाई करने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी में इंश्योरेंस कंपनियों का फर्जीवाड़ा.

हल्द्वानी: कमर्शियल वाहनों के इंश्योरेंस के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जीवाड़े का खुलासा परिवहन विभाग ने किया है. परिवहन विभाग ने इंश्योरेंस मामले में फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए 528 वाहनों को चिन्हित किया है, जिनका एक बड़ी बीमा कंपनी द्वारा फर्जी तरीके से इंश्योरेंस करवाया गया है. इन कमर्शियल वाहनों को इंश्योरेंस करवाने के दौरान टू व्हीलर दिखा कर इंश्योरेंस कंपनियों के एजेंटों ने फर्जीवाड़ा का खेल किया है.

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया शिकायत मिल रही थी कि कमर्शियल वाहनों को कुछ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा टू व्हीलर दर्शा कर फर्जी बीमा करने खेल खेला गया है. जिसकी उन्होंने जांच कराई. इस दौरान हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों के इंश्योरेंस की डिटेल मांगी गई. जिसमें पता चला कि एक बड़ी बीमा कंपनी द्वारा 528 कमर्शियल वाहन को टू व्हीलर दिखा कर इंश्योरेंस किया गया है. यही नहीं परिवहन विभाग ने दो अन्य इंश्योरेंस कंपनी से भी इसकी जानकारी मांगी, लेकिन दो अन्य कंपनियों ने इसकी जानकारी नहीं दी.
ये भी पढ़ें: Insurance Policy Fraud: इंश्योरेंस पाॅलिसी में हेराफेरी का मामला, दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप कुमार सैनी ने बताया फर्जी तरीके से कराए गए बीमा वालेइन सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. अब इन सभी वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया जा रहा है. नोटिस जारी के बाद उनकी रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और इंश्योरेंस रद्द की कार्रवाई की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा. प्रथम दृष्टया में पाया गया कि इंश्योरेंस करने के दौरान इन वाहनों को टू व्हीलर दिखा कर इंश्योरेंस किया गया और परिवहन विभाग के पोर्टल पर अपडेट किया गया है.

उन्होंने कहा इंश्योरेंस कंपनियां भी अब फर्जी तरीके से कराए गए इंश्योरेंस वाहनों को अपने वेबसाइट से रिजेक्ट कर दिया गया है. बड़े पैमाने पर इस तरह के मामले हो सकते हैं. इसके लिए सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों का इंश्योरेंस करने वाली सभी कंपनियों से डिटेल मांग कर इसकी जांच करें. दो कंपनियों ने डिटेल देने से मना कर दिया है, उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है. कंपनी द्वारा डिटेल नहीं जाने से शक पैदा हो रहा है. कंपनी, एजेंटों और वाहन स्वामियों के बीच मिलीभगत से फर्जीवाड़े का काम किया जा रहा है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.