ETV Bharat / state

रामनगर में वन विभाग की लाइव स्ट्रीमिंग, सभी निकासी गेटों पर पैनी नजर

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 12:40 PM IST

वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) ने अब अपने 9 से ज्यादा वन निकासी बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras at exit gates) लगा दिए हैं. इस पहल से अवैध खनन व अवैध पातन जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी. साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग पर प्रभागीय अधिकारी कार्यालय रामनगर से निगरानी रखी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर: वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) ने अब अपने 9 से ज्यादा वन निकासी बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras at exit gates) लगा दिए हैं. जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग पर प्रभागीय अधिकारी कार्यालय रामनगर से निगरानी रखी जा रही है. इस पहल से अवैध खनन व अवैध पातन जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी.

बता दें कि वन प्रभाग रामनगर द्वारा नेशनल हाईवे-309 पर स्थित मोहान बैरियर, कोसी बैराज के पास पाटकोट जाने वाले मार्ग पर स्थित निकासी गेट, रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर बेलगड़ निकासी गेट, सितावनी जोन को जाने वाले टेढ़ा गांव में स्थित टेढ़ा निकासी गेट, नया गांव, कॉर्बेट फाल, पवलगड़, कालाढूंगी आदि निकासी गेटों पर वन प्रभाग रामनगर द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. इनकी निगरानी रामनगर वन प्रभागीय कार्यालय (Ramnagar Forest Divisional Office) से की जा रही है.

रामनगर में वन विभाग की लाइव स्ट्रीमिंग,
पढ़ें-हरिद्वार में सिपाही की आंख फोड़ने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने के बाद एक गिरफ्तार

वहीं डीएफओ कुंदन कुमार (DFO Ramnagar Kundan Kumar) ने कहा कि रामनगर वन प्रभाग में जो हमारे अलग-अलग जगहों पर निकासी गेट हैं, जिनसे उपखनिज की निकासी होती है, कई बार अवैध उप खनिज की निकासी और अवैध पातन को लेकर शिकायत आती रहती हैं. इस पर नजर रखने के लिए निकासी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही इंटरनेट के माध्यम से प्रभागीय कार्यालय में उसकी लाइव स्ट्रीमिंग कराई जा रही है और सभी पर निगरानी रखी जा रही है.

Last Updated :Nov 18, 2022, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.