ETV Bharat / state

नैनीताल में फिर बजेगा PAC का बैंड, पर्यटकों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा

author img

By

Published : May 26, 2022, 11:54 AM IST

नैनीताल पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने होटल कारोबारियों समेत पर्यटन, टैक्सी और स्कूल संचालकों के साथ संवाद कार्यक्रम किया है. दौरान होटल कारोबारियों ने नैनीताल में पर्यटकों को होने वाली पार्किंग की समस्या को डीजीपी के समक्ष रखा. इस पर डीजीपी ने नारायण नगर पार्किंग को पर्यटकों के लिए खोले जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डीजीपी ने नैनीताल में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए फिर से पीएसी का बैंड बजाने का आदेश दिया.

nainital mein jana sanwad karyakram
नैनीताल दौरे पर रहे DGP ने किया जनसंवाद कार्यक्रम

नैनीताल: डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok kumar) बुधवार को नैनीताल के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पर्यटन, होटल, टैक्सी और स्कूल समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. बैठक में होटल कारोबारियों ने पर्यटकों को होने वाली कार पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. इस पर डीजीपी ने नारायण नगर पार्किंग को एक जून से पर्यटक के वाहनों के लिए शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

जन सवाद कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने कहा कि पुलिस हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में गश्त नहीं करती है. लिहाजा क्षेत्र में पुलिस और सीपीयू चेकिंग सुचारू करवाई जाए. इस दौरान होटल संचालक प्रवीण शर्मा ने कहा कि नैनीताल में पुलिस की कार्यप्रणाली के चलते ट्रैवल्स एजेंसियां पर्यटकों को नैनीताल नहीं ला पा रही हैं. लिहाजा पुलिस अपनी कार्यप्रणाली ठीक करे, ताकि पर्यटक नैनीताल आ सकें. साथ ही शहर में बिना पंजीकरण के चल रहे होटल और गेस्ट हाउसों पर कार्रवाई की मांग भी की गई.

इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि नैनीताल में लगातार पर्यटन कारोबार बढ़ रहा है. राज्य निर्माण के समय प्रदेश में केवल चार लाख वाहन पंजीकृत थे, जो अब बढ़कर 33 लाख पहुंच गए हैं. प्रदेश के पर्यटन कारोबार में भी चार गुना बढ़ोत्तरी हो चुकी है. ऐसे में नए पार्किंग स्थल और यातायात प्रबंधन की समस्या एक बड़ी चुनौती है, जिसे जल्द ही प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकर सुलझाया जाएगा.
पढ़ें- हरिद्वार में रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों का जानलेवा हमला, दो जवान घायल

इस दौरान डीजीपी ने कहा कि नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में पर्यटन सीजन के दौरान पुलिस और पीएसी का बैंड बजाया जाता था, जिसका पर्यटक जमकर लुफ्त उठाते थे लेकिन लंबे समय से बैंड नहीं बजाया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने फैसला लिया है कि 1 जून से पीएसी का बैंड पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बजाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.